हाफिज सईद के जमात-उद दावा सहित पाकिस्तानी आतंकियों को अमेरिका ने किया बैन
![हाफिज सईद के जमात-उद दावा सहित पाकिस्तानी आतंकियों को अमेरिका ने किया बैन Us Imposes Sanctions To Disrupt Funding Of Hafiz Saeeds Jamaat Ud Dawah Lashkar हाफिज सईद के जमात-उद दावा सहित पाकिस्तानी आतंकियों को अमेरिका ने किया बैन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/03213451/Hafiz-Saeed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जमात-उद दावा समूह पर बान लगा दिया हैं. यह बैन आतंकवादियों के लीडरशिप और कैश कलेक्शन करने वाले नेटवर्क्स को तबाह करने के लिए लगाया गया है.
अमेरिका ने यह बैन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद दावा, तालिबान, जमात-उल-दावा अल कुरान (जेडीक्यू) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया और आईएसआईएस खोरासन पर लगाया गया है. खोरासन एक ऐतिहासिक क्षेत्र है जिसमें उत्तरपूर्वी ईरान का बड़ा क्षेत्र, दक्षिणी तुर्कमेनिस्तान, उत्तरी अफगानिस्तान और भारत का हिस्सा शामिल है.
यह बैन खास तौर पर हयातुल्ला गुलाम मोहम्मद (हाजी हयातुल्ला), अली मोहम्मद अबू तुरब, वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ जमात-उद-दावा फॉर कुरान एंड सुन्ना (डब्ल्यूडीओ) के लिए कथित तौर पर पैसा इकट्ठा करने वाले संगठन इनायत-उर रहमान पर लगाया गया है.
ट्रेजरी ऑफिस ऑफ फॉरेन असेट्स कंट्रोल (ओएफएसी) के निदेशक जॉन स्मिथ ने कहा, ‘‘इन पाबंदियों को लगाने का उद्देश्य पाकिस्तान में मौजूद वित्तीय सहायता नेटवर्कों को समाप्त करना है. इन्हीं नेटवर्कों ने तालिबान, अलकायदा, आईएसआईएस और लश्कर-ए तैयबा को आत्मघाती हमलावरों की बहाली और अन्य हिंसक गतिविधियां के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई थी.’’
स्मिथ ने कहा कि अमेरिका धर्मार्थ और आतंकी गतिविधियों की सुविधा मुहैया करने वाले संगठनों सहित पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौजूद आतंकवादियों को आक्रामक तरीके से निशाना बनाता रहेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)