US Inauguration Day 2021: पद की शपथ लेते वक्त क्या कहते हैं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति? जानिए
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दोपहर के 11.30 (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) किया जाएगा. बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप बाइडेन के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे, वह पहले ही व्हाइट हाऊस को छोड़ फ्लोरिडा चले जाएंगे.
US Inauguration Day 2021: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आज वॉशिंगटन डीसी में मौजूद यूएस कैपिटल में शपथ लेंगे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे और जो बाइडेन रात 10.30 बजे शपथ लेंगे. बाइडन को चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाएंगे. अमेरिका में शपथ ग्रहण को इनॉगरेशन डे भी कहते हैं. यह एक औपचारिक समारोह है.
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण इस बार क़ई पुरानी परम्पराओं के टूटने और नए अपवादों के लिखे जाने का भी गवाह बनेगा. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दोपहर के 11.30 (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) किया जाएगा. बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. वहीं, 56 साल की कमला हैरिस पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचेंगी. उन्हें सुप्रीम कोर्ट की पहली लैटिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी.
जानिए पद की शपथ लेते वक्त नवनिर्वाचित राष्ट्रपति क्या कहते हैं?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को देश के चीफ जस्टिस शपथ दिलाते हैं. इस दौरान राष्ट्रपति का पदभार संभालने के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कहते हैं, ''मैं पूरी निष्ठा से यह शपथ लेता हूं कि अपनी पूरी ईमानदारी से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी निभाऊंगा. मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा."
नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में नहीं शरीक होंगे ट्रंप
यह एक परम्परा रही है कि निवर्तमान राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शरीक होते हैं. निवर्तमान ही नहीं बल्कि लगभग सभी जीवित पूर्व राष्ट्रपति शपथ समारोह में बतौर खास मेहमान शामिल होते आए हैं. इतना ही नहीं बल्कि पद छोड़ने जा रहे और भावी राष्ट्रपति एक साथ कैपिटल हिल पर होने वाले शपथ समरोह में शरीक होने के लिए एक ही कार में साथ पहुंचते हैं. मौजूदा और भावी प्रथम महिलाएं भी एक साथ एक ही वाहन में आते हैं. इससे निवर्तमान राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ नए राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का व्हाइट हाउस में स्वागत करते हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा. क्योंकि निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यक्रम से किनारा करने का फैसला किया है. ट्रम्प शपथ समारोह से पहले ही व्हाइट हाऊस को छोड़ फ्लोरिडा चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Farewell Speech: ट्रंप ने की कैपिटल हिल हमले की निंदा, नए राष्ट्रपति बाइडेन को दी शुभकामनाएं
US Inauguration Day 2021: कब और कहां देखें अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह