वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घातक कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलने के लिए एक बार फिर चीन को जिम्मेदार ठहराया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि चीन से वायरस के हमले से पहले अमेरिका बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन हम अब कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया को 'कोरोना महामारी' देने की पूरी जवाबदेही चीन को उठानी ही होगी.अमेरिका के 244वें स्‍वतंत्रता दिवस पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप संबोधित कर रहे थे. इस महामारी से दुनियाभर में पांच लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1.13 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं.


राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गाउन, मास्क और सर्जिकल उपकरण का उत्पादन कर रहे हैं. इन्हें विशेष रूप से विदेशी भूमि में बनाया गया. विडंबना यह है कि विशेष रूप से चीन में, जहां से यह वायरस और अन्य बीमारियां आई थीं. चीन की गोपनीयता बरतने, धोखे करने की सोच ने इसे पूरी दुनिया में फैलने दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए चीन को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उसे जिम्मेदारी लेनी ही होगी.





ट्रंप पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी के लिए बार-बार चीन को जिम्मेदार ठहराते आ रहे हैं. उन्होंने बीजिंग पर वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था. ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी उत्पत्ति के कारण इसे वुहान वायरस भी कहा था.


अमेरिका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने फीका किया स्वतंत्रता दिवस का जश्न


अमेरिका में फ्लोरिडा समेत कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं जिससे देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न फीका हो गया. देश के 50 राज्यों में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को कुल 54,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले थे जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 50,000 से अधिक रहा.


विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोविड-19 के कुल 28 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है जो पूरे विश्व में पाए गए संक्रमण के मामलों का एक चौथाई है. मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं मिलना और जांच की कम संख्या के कारण भी इस संक्रमण से जुड़े सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं.


अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 1,28,000 लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में कोविड-19 के 1.7 करोड़ मामले सामने आए हैं और 5,17,000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.



दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.13 करोड़ के पार, अब तक पांच लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा करीब 25 हजार मामले, 613 लोगों की मौत