Ram Mandir Pran Pratishtha Celebration In New York: अयोध्या में आज 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. इस मौके पर अमेरिका में माहौल राममय हो चुका है. वहां रहने वाले सारे हिंदू भारतीय राम की भक्ति में लीन हो गए हैं. इस खास मौके पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीयों की भारी संख्या देखी जा रही है. टाइम्स स्क्वायर में सारे भारतीय राम की गीतों पर झूम, नाच और गा रहे हैं. सबके हाथों में राम के चित्र वाले झंडे हैं.


राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मानने का तरीका भी काफी आधुनिक है. टाइम्स स्क्वायर की स्क्रीन पर राम की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं. कई लोगों ने राम की तस्वीर वाले भगवा झंडे लहराए. इस बीच, टाइम्स स्क्वायर पर 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर' के सदस्यों ने लड्डू बांटे.संस्था के सदस्य प्रेम भंडारी के मुताबिक यह कार्यक्रम अमेरिका में काफी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने इस आयोजन से दुनिया भर के लोगों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.






भारतवंशियों के लोग जश्न मना रहे हैं 
'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर' के सदस्य प्रेम भंडारी ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अपने जीवनकाल में इस दिव्य दिन के साक्षी बनेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह बहुत जल्द होगा. टाइम्स स्क्वायर में भी लोग इसका जश्न मना रहे हैं और यह जगह अयोध्या से कम नहीं लग रही है. भारतवंशियों के लोग जश्न मना रहे हैं विभिन्न स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन किए गए हैं. टाइम्स स्क्वायर के कुछ बिलबोर्ड भगवान राम की तस्वीर जगमगा रहे थे.






पीएम मोदी का बयान
अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक आज होने वाला है. ये बीजेपी का 50 साल का प्रोजेक्ट है, जिसका हजारों लोग इंतजार कर रहे थे. ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण बहुत सौभाग्य से हम सभी के जीवन में आया है. हमें देश के लिए एक नया संकल्प लेना होगा और खुद को नई ऊर्जा से भरना होगा.


ये भी पढ़ें:Ram Mandir Inauguration: भारत से तनाव के बीच कनाडा ने राम मंदिर पर ये क्या कह दिया, ट्रूडो सरकार का बड़ा फैसला