Indian In US: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में गैस स्टेशन पर लूट, भारतीय मूल के शख्स की गोली मारकर हत्या
Robbery in Philadelphia: फिलाडेल्फिया के पुलिस प्रमुख जोस मदीना ने गैस स्टेशन(Gas Station) पर लूट के दौरान हत्या को लेकर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
Indian Origin Man Shot Dead in US: अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में गैस स्टेशन पर भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया में गैस स्टेशन पर लूट की घटना के दौरान एक भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Indian Origin Man Shot Dead) कर दी गई. 66 वर्षीय भारतीय मूल का शख्स फिलाडेल्फिया में गैस स्टेशन पर काम करता था.
पुलिस हत्या के सिलसिले में तीन लोगों की तलाश कर रही है. ये घटना पिछले हफ्ते मंगलवार को टोरेसडेल एवेन्यू में हुई थी. मृतक की पहचान पात्रो सिबोराम (Patro Siboram) के रूप में पहचान हुई है.
अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या
फिलाडेल्फिया पुलिस ने पिछले हफ्ते गुरुवार को एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया, जिसमें फिलाडेल्फिया में हत्या के लिए वांछित तीन संदिग्धों को दिखाया गया है. यह घटना मंगलवार को टोरेसडेल एवेन्यू के 7100 ब्लॉक के एक्सॉन में हुई, जो नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया के टैकोनी में एक प्रमुख व्यावसायिक सड़क है. जांचकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि कोई नकाबपोश लोगों को उनके पहने हुए कपड़ों से पहचान सकता है.
लूट के दौरान मारी गोली
पुलिस ने कहा कि नकाबपोश लोग गैस स्टेशन के मिनी-मार्ट में घुस गए और पीछे के क्षेत्र में घुस गए, जहां स्टोर के क्लर्क पात्रो काम कर रहे थे.
बदमाशों ने हमला किया और पीठ में गोली मार दी और कैश रजिस्टर लेकर भाग गए. डॉक्टरों ने कुछ ही देर बाद गोली लगने से बुरी तरह जख्मी भारतीय मूल के कर्मचारी पात्रो को मृत घोषित कर दिया.
फिलाडेल्फिया पुलिस ने जताया दुख
फिलाडेल्फिया के पुलिस प्रमुख जोस मदीना ने इस घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. सीबीएस न्यूज फिलाडेल्फिया ने बताया कि पात्रो मूल रूप से भारत के रहने वाले थे. वो अपने पीछे पत्नी और पुत्र को छोड़ गए हैं. एक्सॉन गैस स्टेशन के प्रबंधक का कहना है कि वे सिक्योरिटी गेट जोड़ रहे हैं और जल्द ही विंडो सर्विस लागू करेंगे. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से जानता था और बहुत ही मददगार था. वह इलाके में अपराध बढ़ने से चिंतित था.
बता दें कि अमेरिका (America) में पेट्रोल पंप स्टेशनों पर बड़ी संख्या में भारतीय और कई दूसरे दक्षिण एशियाई लोग काम करते हैं. इससे पहले पिछले साल सितंबर में मिसिसिपी के टुपेलो में एक पेट्रोल पंप पर एक भारतीय मूल (Indian Origin Man) के शख्स की हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
Dubai Law System: शराब पीकर गाड़ी चलाना भारतीय ड्राइवर को पड़ा महंगा, मामला पहुंचा कोर्ट, हुई जेल