US Intelligence: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच की जंग को लगभग 5 महीने हो चुके हैं. इस जंग में दोनों ही देशों में भारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं. इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का अनुमान है कि यूक्रेन में अब तक लगभग 15 हजार रूसी सैनिक (Russian Soldiers) मारे जा चुके हैं और शायद 45 हजार सैनिक घायल हो गए हैं. सीआईए (CIA) के निदेशक विलियम बर्न्स (William Burns) ने बुधवार को कहा ये भी कहा है कि यूक्रेन ने भी इस जंग में भारी नुकसान उठाया है.


विलियम बर्न्स ने कोलोराडो में एस्पेन सिक्योरिटी फोरम में कहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के नए अनुमान के मुताबिक इस युद्ध में कम से कम 15 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं जबकि इसके तीन गुना लगभग 45 हजार सैनिक घायल हुए हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि यूक्रेन के लोग भी भारी संख्या मारे गए हैं लेकिन ये संख्या रूसी सैनिकों की संख्या से कम है.


यूक्रेन ने मार गिराया रूसी विमान


रूस यूक्रेन की इस जंग में ऐसा नहीं है रूस यूक्रेन पर भारी पड़ रहा हो. यूक्रेन भी रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. ताजा मामले में यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि देश के दक्षिणी हिस्से के नोवा काखोवका शहर के पास वायुसेना ने एक रूसी फाइटर को मार गिराया है. इस हमले का एक वीडियो भी जारी किया गया है जो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें लड़ाकू विमान गिराते हुए दिखाया गया है.


आग का गोला बन नीचे गिरा विमान


सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सामने आए इस वीडियो (Video) में आग का गोला बने रूसी फाइटर जेट (Fighter Jet) को साफ देखा जा सकता है और वो थोड़ी ही देर में जमीन पर गिर जाता है. ये विमान जैसे ही जमीन पर गिरता है वैसे ही इसमें एक जोरदार धमाका (Blast) होता है. इसके बाद इसमें से काले रंग के धुंए का गुबार आसमान की तरफ उठता हुआ दिखाई देता है. हालांकि इस हमले के बाद पायलट (Pilot) ने खुद के इजेक्ट कर लिया था.


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: Russia Ukraine War: यूक्रेनी एयरफोर्स ने हवा में मार गिराया रूसी फाइटर जेट, देखिए वीडियो


ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध: सौ दिन बाद भी तूफ़ान से आख़िर कैसे टकरा रहा है मामूली-सा दीया?