US Airport News: पूरे अमेरिका में बुधवार (28 दिसंबर) को विंटर स्टॉर्म के कारण हजार कि संख्या में फ्लाइट को कैंसिल कर दिए गए थे. अभी फिलहाल ये कब तक लागू होगा ये कोई नही बता सकता है. क्योंकि, वहां भयानक विंटर तूफान आया हुआ है. न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जहां विंटर स्टॉर्म ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. वहां अब तक मौत से 37 लोग मारे जा चुके है और अमेरिका में कुल 59 लोग मर गए है.
अमेरिका के बैफल्लों में बिजली को ठीक करने का काम किया जा रहा है. इस इलाके में लगभग 128 घरों में में बिजली नहीं पहुंच पा रही है. वहां के मेयर ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. वहां के लोगों को एक दूसरी तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट को समानों के रखरखाव में आई परेशानी से उबरने के लिए भी हजारों फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ गया. इसके वजह से हजारों ग्राहक के अलावा पाइलेट्स और फ्लाईट अटेन्डेस को भी परेशानी का सामना कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नैशविले, ऑरलैंडो के एयरपोर्ट में बैगो की लंबी कतार देखने को मिल रही है. एक शख्स, जिसकी फ्लाइट तीन दिन पहले कैंसिल कर दी गई थी, उसने बताया कि मैं इस हफ्ते के शुरूआती दिनों में नहीं आ पाया. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे मेरा बैग जल्दी मिल जाएगा. अमेरिका में बर्फीले तूफान क्रिसमस के पहले ही आ गया था, जिसके वजह से ठंड हद से ज्यादा बढ़ गई. इसका खासा असर टैक्सेस और फ्लोरिडा में देखने को मिला.
बुधवार को औसत तापमान
पूरे अमेरिका में कल बुधवार को औसत तापमान था, जिसमें बैफल्लों राज्य भी शामिल था. जो शहर ऐरी लेक के किनारे पर मौजूद है और कनाडा के बॉर्डर से नजदीक है, वहां पर बर्फीले तूफान के वजह से कई जानें चली गई. शुक्रवार की रात जैसे ही तापमान गिराने से कई लोग रास्ते में ही फंस गए, जिसके वजह से कई लोगो की जान चली गई. ट्विटर पर एरी काउंटी के कार्यकारी मेयर मार्क पोलोनकार्ज़ ने बताया कि नेशनल गार्ड उस तरह की जगहों पर डोर-टू-डोर हेल्थ चेक करेगी, जहां बिजली पहुंच नहीं पा रही है.
ट्रैवल बैन को हटाने की संभावना
इस बीच, ब्राउन ने सीएनएन को बताया कि वह गुरुवार (29 दिसंबर) को कारोबार शुरू होने से पहले पांच दिन पहले लगाए गए ट्रेवल बैन को हटाने की संभावना व्यक्त की है. क्योंकि, सड़को पर से बर्फ हटा दी गई है. न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने शुक्रवार (30 दिसंबर) तक तापमान के 50 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंचने से पहले ही बुधवार को देर रात संभावित खतरनाक बाढ़ की स्थिति को पैदा होते देख पंप और सैंडबैग की तैनाती का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें:Cambodia Hotel Fire: कंबोडिया के होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 30 घायल