अमेरिका-जापान का संयुक्त बयान- भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वाड को बनाएंगे मजबूत
US-Japan Dialogue: प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि जापान और अमेरिका हाल के इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण और कॉम्प्लेक्स सिक्योरिटी एनवायरनमेंट का सामना कर रहे हैं.
![अमेरिका-जापान का संयुक्त बयान- भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वाड को बनाएंगे मजबूत US Japan collective Statement together with india and australia quad will be strengthened अमेरिका-जापान का संयुक्त बयान- भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वाड को बनाएंगे मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/7cadd381bc9355b0c49831c64306544e1673681133740330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US-Japan Collective Statement: अमेरिका और जापान ने शुक्रवार (13 जनवरी) को बातचीत के बाद अहम बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर वे यह सुनिश्चित करेंगे कि क्वाड दूसरों को भलाई पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. व्हाइट हाउस में शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के बीच बैठक हुई थी.
बयान में कहा गया है, ‘‘हमारी नींव के रूप में अटूट द्विपक्षीय संबंध के साथ हम हिंद-प्रशांत और दुनिया के फायदे के लिए क्षेत्र में और उसके बाहर अन्य पक्षों के साथ भी साझेदारी करेंगे.’’ इसमें यह भी कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ मिलकर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि क्वाड दूसरों की भलाई के लिए काम करने की ताकत, वैश्विक स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा, जलवायु, अहम और उभरती प्रौद्योगिकियों और समुद्री क्षेत्र की जागरूकता पर परिणाम देने समेत क्षेत्र के लिए ठोस लाभ लाने के लिए प्रतिबद्ध बना रहे. क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
आसियान का किया समर्थन
संयुक्त बयान के अनुसार, जापान और अमेरिका आसियान केंद्रीयता और एकता के साथ ही हिंद-प्रशांत पर आसियान अप्रोच का समर्थन करते रहेंगे. इससे पहले ओवल ऑफिस में संयुक्त मीडिया सम्मेलन में बाइडेन ने कहा कि पहले कभी अमेरिका, जापान के इतना करीब नहीं रहा. उन्होंने कहा, ''पिछले साल जापान में आपने मुझसे कहा था और मैं कहता हूं, हम दो राष्ट्र हैं जो कोर वैल्यू शेयर करते हैं.'' उन्होंने कहा कि ये शेयर लोकतांत्रिक मूल्य हमारी ताकत, हमारे गठबंधन का स्रोत हैं और सभी लोगों के लिए काम करने में सक्षम होने का आधार हैं.
बाइडेन ने कहा कि हम रक्षा खर्च में जापान की ऐतिहासिक वृद्धि और नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के निर्माण पर अपने सैन्य गठबंधन का मॉर्डनाइजेशन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि जापान और अमेरिका हाल के इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण और कॉम्प्लेक्स सिक्योरिटी एनवायरनमेंट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जापान ने पिछले साल एक नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति बनाई.
ये भी पढ़ें- 'रामचरित मानस' पर विवाद जारी, RJD के नेता आए आमने-सामने, कोई सहमत तो कोई खिलाफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)