Joe Biden on Israel: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शनिवार रात (14 अक्टूबर) जब ह्यूमन राइट्स डिनर में भाषण दे रहे थे, तब उनके भाषण के बीच में ही एक फलस्तीन समर्थक ने खलल डाला. फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी ने चिल्लाते हुए कहा कि 'गाजा को जीने दो' और 'अब युद्धविराम लागू हो'. जिस वक्त ये घटना सामने आई, उस वक्त बाइडेन एलजीबीटीक्यू अधिकारों के समर्थन में ह्यूमन राइट्स कैंपेन डिनर में लोगों को संबोधित कर रहे थे.  


इस घटना के दौरान बाइडेन बोलते हुए थोड़ी देर के लिए रुक गए. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं मालूम वहां नीचे कौन चिल्ला रहा है. लेकिन मैं आपको नहीं सुन सकता हूं.' फिर उन्होंने लोगों से पूछा, 'मैं उन्हें सुन नहीं पा रहा हूं, वह क्या कह रही हैं?' अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये कहते हुए अपना भाषण जारी रखा. इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी महिला को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. ये वीडियो एक मिनट का है. 


'नफरत के हर रूप को खारिज करने की जरूरत'


इजरायल की बमबारी के बाद गाजा पट्टी में जिस तरह मानवीय संकट खड़ा हुआ है, उसके लिए बाइडेन ने नफरत के अलग-अलग तरीकों को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि इसे रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक हफ्ते पहले हमने होलोकास्ट के बाद यहूदी लोगों के साथ सबसे भयानक नरसंहार को होते हुए देखा.' बाइडेन हमास के हमले के बाद इजरायल में मारे गए 1200 लोगों का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नफरत के हर रूप को खारिज करने की जरूरत है. 






अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, 'कल मैंने जूम कॉल पर उन अमेरिकी परिवारों से बात की, जिनके प्रियजनों का अभी तक इजरायल में कुछ पता नहीं चल पाया है. उनका मन दुखों से भरा हुआ है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है.' बाइडेन ने ये भी कहा कि गाजा में मानवीय संकट का सामना कर रहे फलस्तीनी परिवारों का हमास से कोई लेना देना नहीं है. हमास उन्हें सुरक्षा कवच के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. इसका खामियाजा मासूमों को चुकाना पड़ रहा है. 


यह भी पढ़ें: हमास के टॉप कमांडर बिलाल को मार गिराया, हेडक्वार्टर भी उड़ाया, वीडियो में दिखा बर्बाद गाजा का हाल