US Journalist Died: कतर में हिरासत में लिए गए और फीफा वर्ल्ड कप कवर करने आए अमेरिकी पत्रकार ग्रांट बहल (Grant Wahl) की मौत हो गई है. उन्हें एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) वर्ग के समर्थन में  रेनबो शर्ट पहनने को लेकर कतऱ ने पकड़ा था. 


ग्रांट बहल शुक्रवार को (9 दिसंबर) को अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड्स फुटबॉल विश्व कप मैच को कवर करने करने गए थे. वो इस दौरान बेहोश हो गए और उनका बाद में निधन हो गया. वहीं ग्रांट के भाई एरिक (Eric) ने कहा कि ग्रांट की हत्या हुई है. इसका आरोप उन्होंने कतर सरकार पर लगाया है. हालांकि अब भी साफ नहीं हो पाया कि उनकी मौत इलाज के दौरान हुई या अस्पताल ले जाते समय हुई है. 


एरिक ने क्या कहा? 


ग्रांट बहल के भाई ने कहा,'' मैं एरिक हूं और वॉशिंगटन के सिएटल में रहता हूं. मैं गे हूं. मेरे सपोर्ट में मेरे भाई ग्रांट ने रेनबो शर्ट पहनी थी. वो बिल्कुल स्वस्थ था. ग्रांट ने बताया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मुझे विश्वास नहीं हो रही कि मेरे भाई की मौत हो गई. मुझे लगता कि उसकी हत्या हुई. प्लीज मेरी मदद कीजिए. ''






पूरा मामला क्या है? 


ग्रांट ने फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत में बताया कि उसे सिक्योरिटी गार्ड ने मैदान में जाने नहीं दिया मुझसे कहा कि गया कि अपनी रेनबो वाली शर्ट उतारिए तभी ग्राउंड में जाने दिया जाएगा. बाद में उससे गार्ड और फीफा अधिकारियों ने माफी मांगी थी. 


यह भी पढ़ें- अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड मर्डर में अब हुआ इंसाफ, 2 साल बाद पुलिस अधिकारी को मिली तीन साल की सजा