Alien Enemy Act of 1798: ट्रंप ने 227 साल पुराना कौन सा खतरनाक कानून लागू कर दिया, कुछ ही घंटों में जज ने लगा दी रोक
Alien Enemy Act of 1798: डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के एक आपराधिक गिरोह के सदस्यों को अमेरिका से खदेड़ने के लिए शनिवार (15 मार्च) को एलियन एनिमी एक्ट-1798 लागू किया था.

Alien Enemy Act of 1798: अमेरिका के एक फेडरल जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को युद्ध के दौरान अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए 227 साल पुराने कानून का इस्तेमाल कर वेनेजुएला के लोगों को बड़े पैमाने पर डिपोर्ट करने से रोक दिया.
ट्रंप ने शनिवार (15 मार्च) को ही ऐलान किया था कि वेनेजुएला के अपराध गिरोह 'ट्रेन डी अरागुआ' से जुड़े अप्रवासी अमेरिका के खिलाफ 'अनियमित युद्ध' कर रहे हैं और वह उन्हें साल 1798 में बने एलियन एनिमी एक्ट (विदेशी शत्रु अधिनियम) के तहत बड़े पैमाने पर निर्वासित करेंगे. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद अमेरिका के एक डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स बोसबर्ग ने इस कानून के तहत निर्वासन को रोकने का आदेश दे दिया. अब 14 दिनों तक इस कानून पर रोक लगी रहेगी.
यह कानून अमेरिका को युद्ध के दौरान देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले लोगों को उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना हिरासत में लेने और उन्हें देश से बाहर करने की अनुमति देता है. इसे आखिरी बार दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी मूल के लोगों को डिपोर्ट करने के लिए लागू किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है मामला
अपने चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप कई बार इस कानून को लागू करने का वादा कर चुके थे. जब शनिवार को वह इसे लागू करने वाले थे, इससे पहले ही अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और अन्य समूह ने इसे रोकने के लिए मुकदमा दायर कर दिया था. मामला अब कानूनी प्रणाली से होकर गुजरेगा और यह सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है.
ट्रंप के आदेश में क्या था?
ट्रंप के आदेश के मुताबिक, अमेरिका में सभी वेनेजुएला के नागरिक जो कम से कम 14 वर्ष के हैं, 'ट्रेन डे अरागुआ' के सदस्य हैं और वैध स्थायी निवासी नहीं हैं, उन्हें पकड़कर बाहर किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

