US Shooting: लास वेगास की यूनिवर्सिटी में फायरिंग- तीन की मौत, टूटा अमेरिका में मास शूटिंग का रिकॉर्ड
Mass Shootings In Us: अमेरिका के लास वेगास शहर के नेवादा विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. लास वेगास शहर स्थित नेवादा विश्वविद्यालय का है, जहां बुधवार को गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. लास वेगास पुलिस ने बताया कि हमले के बाद संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है.
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मौके पर मौजूद हमारे जांचकर्ताओं के अनुसार, नेवादा विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौके पर मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में इजाल के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार लगभग 11.45 बजे हुआ.
व्हाइट हाउस बनाए हुए है नजर
पुलिस ने हमलावर के बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की. इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि इस हमले के संभावित मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि संदिग्ध ने खुद आत्महत्या की है या फिर पुलिस ने उसे गोली मारी. पुलिस ने कहा कि यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में बीम हॉल के आसपास हुई, जिसमें बिजनेस स्कूल और अन्य सुविधाएं हैं. हालांकि, तत्काल पीड़ितों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई. वहीं, वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने कहा कि हम लास वेगास की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
अमेरिका में इस साल टूटा गोलीबारी का रिकॉर्ड
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह इस साल अमेरिका में हुई गोलीबारी की 38 वीं घटना है, जिसमें हमलावर को छोड़कर 3 या उससे अधिक लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमेरिका में एक वर्ष में मास शूटिंग का पिछला सर्वाधिक आंकड़ा 36 था, जो पिछले साल दर्ज किया गया था. हालांकि इस साल पिछले साल का भी रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले साल 2017 में लास वेगास में हमले के कारण दहल उठा था, तब एक बंदूकधारी ने एक भीड़ भरे संगीत समारोह में गोलीबारी की थी, जिसमें 60 लोग मारे गए थे.