US Launches Airstrikes: अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा पिछले 24 घंटे में उसके कर्मियों पर किए गए हमले का जोरदार जवाब दिया है. अमेरिका ने सोमवार को सीरिया के दो स्थानों पर नौ ठिकानों पर हमले किए. यूएस सेंट्रल कमांड ने इस बात की जानकारी दी है. 


हालिया हमलों के बाद अमेरिकी सेना का कहना है, "ये हमले ईरान समर्थित समूहों की अमेरिका और गठबंधन सेनाओं पर भविष्य में हमलों की योजना बनाने और शुरू करने की क्षमता को कम कर देंगे."


कोई भी अमेरिकी सैनिक नहीं हुआ घायल


इन हमलों में कोई भी अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ. सोमवार देर शाम तक पेंटागन ने न तो यह जानकारी दी कि सीरिया में अमेरिका के किन स्थानों पर हमला किया और न ही यह बताया कि बदले में अमेरिका ने किन स्थलों पर हमला किया. 


अमेरिका  इराक और सीरिया दोनों में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हमले करता रहता है. अमेरिका ने फरवरी में इराक और सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) और उसके समर्थित मिलिशिया से जुड़े 85 से ज़्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.


सीरिया में तैनात हैं 900 सैनिक


सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोगी बलों की सहायता करने के लिए अमेरिका के लगभग 900 सैनिक तैनात हैं.  फरवरी में उसने जॉर्डन में ड्रोन हमले के जवाब में सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.


इजराइल में सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले और गाजा में इजराइल के बड़े सैन्य अभियान के बाद से हमास के साथ ईरान समर्थित लड़ाकों ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर ड्रोन तथा रॉकेट दागकर हमले किए हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)