Elon Musk: अमेरिकी सांसद ने घमंडी अरबपति को लेकर किया ट्वीट तो एलन मस्क ने दिया जवाब, कहा - फ्लर्ट करना बंद करें
Elon Musk: अमेरिकी सांसद के इस ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिखा गया था, लेकिन ये साफ था कि वो एक ऐसे अरबपति की बात कर रही हैं, जो एक बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चलाता है.
Elon Musk Tweet: टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने जब से ट्विटर में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है, तभी से वो काफी चर्चा में है. अब अगर किसी को भी कोई दिक्कत हो रही है तो वो ट्विटर पर एलन मस्क से शिकायत कर कंपनी को खरीदने की मांग कर रहा है. वहीं खुद मस्क भी इसके खूब मजे ले रहे हैं. अब एक अमेरिकी सांसद के साथ एलन मस्क की ट्विटर पर हुई नोंकझोंक काफी वायरल हो रही है.
अमेरिकी सांसद ने क्या ट्वीट किया?
दरअसल यूएस की सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने एक अरबपति का जिक्र करते हुए उसे घमंडी करार दिया. इसमें उन्होंने नफरत को लेकर बढ़ रहे अपराधों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, ये इसलिए हो रहा है क्योंकि अपने घमंड की समस्या वाले कुछ अरबपति बड़े कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स को चला रहे हैं.
एलन मस्क ने ली चुटकी
अमेरिकी सांसद के इस ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिखा गया था, लेकिन ये साफ था कि वो एक ऐसे अरबपति की बात कर रही हैं, जो एक बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चलाता है. ऐसे में एलन मस्क ने इस ट्वीट का तुरंत जवाब दे दिया. मस्क ने कहा कि, "मुझ पर मरना बंद कर दीजिए, मैं काफी शर्मीला हूं."
हालांकि इसके बाद अमेरिका की सांसद ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया कि उनका निशाना मस्क नहीं बल्कि फेसबुक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग थे. सांसद ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि, मैं तो जुकरबर्ग के बारे में बात कर रही थी, लेकिन फिर भी ठीक है.
ट्विटर को खरीदने के बाद खूब चर्चा में मस्क
वैसे तो एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, ऐसे में उन्हें सभी लोग जानते हैं. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क काफी ज्यादा चर्चा में आ गए. करीब 44 बिलियन डॉलर की डील क्रैक कर मस्क ने ट्विटर को खरीदा है. इसके बाद बोर्ड की मंजूरी मिली और एलन मस्क आधिकारिक तौर पर ट्विटर के मालिक बन गए. इस डील के बाद एलन मस्क ने ये कहा था कि, वो ट्विटर की ताकत का इस्तेमाल दुनियाभर में फ्री स्पीच को एक मंच देने के लिए करेंगे.
ये भी पढ़ें