US  Man stab Flight Attendant: अमेरिका के मैसाचुसेट्स (Massachusetts) के लियोमिन्स्टर के एक 33 साल के आदमी ने फ्लाइट में बदतमीजी की. उसने कथित तौर पर लॉस एंजिल्स से बोस्टन जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines flight) की इमरजेंसी विंडो खोलने की कोशिश की और एक फ्लाइट अटेंडेंट की गर्दन में चाकू घोंपने की कोशिश की.


अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि पैसेंजर फ्रांसिस्को सेवरो टोरेस पर दखलअंदाजी का आरोप लगाया गया है. उन पर खतरनाक हथियार का इस्तेमाल करके फ्लाइट के पायलट टीम के मेंबर और क्रू के साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश की गई थी. टोरेस को रविवार (5 मार्च) की शाम को बोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था और अदालत में पेश होने के बाद 9 मार्च को सुनवाई के लिए हिरासत में लिया गया 


यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में था
चार्जिंग दस्तावेजों के अनुसार टोरेस लॉस एंजिल्स से बोस्टन जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में था. प्लेन के लैंडिंग से लगभग 45 मिनट पहले फ्लाइट के पायलट को कॉकपिट में सूचना मिली कि प्लेन के फर्स्ट क्लास बीच स्थित इमरजेंसी दरवाजा को खोलने की कोशिश की गई है. दरवाजे की जांच करने पर फ्लाइट अटेंडेंट ने पाया कि दरवाजे के लॉकिंग हैंडल को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है.


आपातकालीन स्लाइड आर्मिंग लीवर को खोलने की कोशिश की गई है. फ्लाइट अटेंडेंट ने दरवाजे और इमरजेंसी स्लाइड को सुरक्षित करने के बाद कैप्टन और फ्लाइट क्रू को मामले की सूचना दी. इसके बाद साथी फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि उसने टोरेस को दरवाजे के पास देखा था. टोरेस ने दरवाजे के साथ छेड़छाड़ की थी.  


फ्लाइट अटेंडेंट की गर्दन पर तीन बार वार
वहीं अदालत में पेश दस्तावेजों के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट ने कैप्टन को सूचित किया कि  टोरेस ने प्लेन में खतरा पैदा किया.इसके अलावा फ्लाइट अटेंडेंट में से एक को टोरेस ने कुछ बोला, लेकिन वो सुन न सका. इसके बाद टोरेस ने कथित तौर पर एक टूटे हुए चम्मच से फ्लाइट अटेंडेंट में से एक की ओर जोर से हमला किया और फ्लाइट अटेंडेंट की गर्दन पर तीन बार वार किया. वहीं प्लेन में मौजूद पैसेंजर ने टोरेस को संभाला और फ्लाइट क्रू की मदद से उसे रोक लिया.  फ्लाइट के बोस्टन में उतरने के तुरंत बाद टोरेस को हिरासत में ले लिया गया. 


ये भी पढ़ें: Flight Turbulence: यूएस में प्राइवेट प्लेन में टर्बुलेंस, पैसेंजर की मौत