(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Mass Shooting: अमेरिका में फिर गोलीकांड, हमलावर ने 7 लोगों पर दागीं गोलियां, जानें इस साल गोलीबारी में कितने लोग मारे गए
Mass shooting in USA: अमेरिका में एक बार फिर जानलेवा फायरिंग हुई है. इस बार यहां राजधानी वाशिंगटन के दक्षिण-पूर्वी उपनगर में एक बंदूकबाज ने लोगों पर दना-दन गोलियां चला दीं. इससे दहशत फैल गई.
US mass shooting in Washington DC: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थम नहीं रहीं. यहां अब राजधानी वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई है. हमलावर ने वाशिंगटन के दक्षिण-पूर्व उपनगर में कई लोगों को निशाना बनाया है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है.
रावलर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर कम से कम सात लोगों को गोली मारने की पुष्टि हुई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारी एक संभावित सशस्त्र संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर एक भारतीय युवा था, जो एक काली होंडा कार में सवार होकर आया था.
सामूहिक गोलीबारी में एक दर्जन से ज्यादा मौतें
पिछले एक सप्ताह में अमेरिका सामूहिक गोलीबारी में एक दर्जन से अधिक की मौतें हो चुकी हैं. गोलीबारी की घटनाएं विशेष रूप से, अमेरिका के डेडविले व अलबामा में हुईं. जहां एक टीनेजर की जन्मदिन की पार्टी में कई बच्चों को गोली मारी गई थी. उसके पांच दिन बाद एक हाई स्कूल में फुटबॉल प्लेयर सहित कम से कम चार की मौत हो गई और, दो दर्जन से अधिक घायल हो गये.
बहन की जन्मदिन की पार्टी में भी चलीं गोलियां
पुलिस के मुताबिक, फुटबॉल प्लेयर अपनी बहन का 16वां जन्मदिन मना रहा था. डेडविल शहर के एक डांस स्टूडियो में शनिवार रात गोलीबारी हुई. इसके दो दिन बाद, अमेरिका में एक घर में कम से कम चार लोगों को गोली मार दी गई. हालिया गोलीबारी सामूहिक हत्याकांड के बाद सामने आई है, जिसमें नैशविले टेनेसी का एक क्रिश्चियन प्राइमरी स्कूल भी शामिल है.
JUST IN: As of yesterday, the United States has now reached 5,000+ fatal shootings in 2023 - an approximate average of 50 per day.
— The Gun Violence Archive (@GunDeaths) April 12, 2023
The country reached this number on April 11th in 2022, April 9th in 2021, April 30th in 2020, and May 14th in 2019.https://t.co/qrdWiaU8GK pic.twitter.com/mu4kIwrGtr
इस साल गोलीबारी में हुई वृद्धि
पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में बड़े पैमाने पर गोलीबारी में वृद्धि हुई है. रिपोर्टों के अनुसार, 2023 में अमेरिका में गोलीबारी से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. इस साल अब तक के 111 दिनों में 17 सामूहिक हत्याकांड हुए, जिनमें 88 लोगों ने जान गंवाई. हत्यारों ने हर बार बंदूकों से हमला किया. इससे पहले 2019 में 45 सामूहिक हत्याकांड सामने आए थे, और उससे पहले 2017 में इस तरह की घटनाओं में 230 लोगों की मौत हुई थी.
American gun violence data in 2023, as of 4/20:
— The Gun Violence Archive (@GunDeaths) April 20, 2023
–5,452 deaths
–9,927 injuries
–165 mass shootings
–77 children killed | 182 children injured
–452 teenagers killed | 1,096 teenagers injured
–322 defensive use incidents
–453 unintentional shootings
गोली लगने से 5,452 लोगों की जानें गईं
अमेरिका के 'द गन वॉयलेंस आर्काइव्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक 5,452 लोगों की मौतें गोलीबारी से हुई हैं. वहीं, घायलों का आंकड़ा 99,27 रहा. मरने वालों में 77 बच्चे शामिल थे. 452 टीनेजर मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें: US में डोर बेल बजाने पर मिली इतनी बड़ी सजा! बुजुर्ग ने अश्वेत बच्चे के सिर में मारी गोली