(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Dentures Stuck: अमेरिका में लड़के को आयी मिर्गी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लगाने पड़े हॉस्पिटल के चक्कर
US: 22 साल के लड़के के फेफड़े में डेन्चर फंसने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक्स-रे से पता चला कि उसके फेफड़े के एयरवे में 4.1 सेंटीमीटर का नकली दांत फंस गया है.
US Dentures Stuck In Lungs: अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक 22 साल के लड़के ने गलती से चांदी की परत वाला डेन्चर निगल लिया. इसके बाद डेन्चर लड़के के फेफड़ों में फंस गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़के को मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिसके वजह से डेन्चर निगल गया. लड़के ने चांदी की बनी नकली दांतों का एक सेट पहन रखा था.
डेन्चर निगल जाने के बाद लड़के को बहुत खांसी होने लगी. उसके मुंह से घरघराहट भरी आवाज आने लगी. उसकी हालत ऐसी हो गई थी मानो जैसे उसकी मौत हो जाएगी.
4.1 सेमी का डेन्चर फंसा हुआ मिला
22 साल के लड़के के फेफड़े में डेन्चर फंसने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक्स-रे से पता चला कि उसके फेफड़े के एयरवे में 4.1 सेंटीमीटर का नकली (नुकीली दांत) फंस गया है. इस घटना के बारे में क्यूरियस मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुआ था. डॉक्टरों ने जांच के बाद डेन्चर को निकालने के लिए उसे ब्रोंकोस्कोपी के लिए ले गए. इस प्रक्रिया में डेन्चर को हटाने के लिए फेफड़े के एयरवे के नीचे ब्रोंकोस्कोप नामक एक पतली, हल्की ट्यूब डाली जाती है.
एक्सरे में पता चला कि दाहिने मुख्य ब्रोन्कस के ऊपर लगभग 4.1 सेमी का डेन्चर फंसा हुआ है. इसका आकार घोड़े के नाल की तरह दिखा, जो तेज और दांतेदार नुकीले दांतों की तरह दिख रही थी.
कंडोम को केले को डालकर निगला
डॉक्टरों की टीम ने डेन्चर को निकालने के ब्रोंकोस्कोपी का इस्तेमाल किया. 8.0 एंडोट्रैचियल ट्यूब के साथ ब्रोंकोस्कोप को एयरवे में डाला गया. इस दौरान थोड़ा-बहुत खून भी निकला. आखिरकार डॉक्टरों को डेन्चर (नुकीली दांत) को निकालने में कामयाब हो गए.
कुछ महीने पहले ही अमेरिका में एक 34 साल के आदमी ने गुस्से में कंडोम में केले को डालकर निगल लिया था. इस तरह के मामले को पहला माना गया था. इसके बारे में क्यूरियस मैगजीन में छापा गया.
ये भी पढ़ें:US Murder: दादी की हत्या कर अमेरिकी शख्स ने नौकरानी से मांगी मदद, उसने पुलिस को कर दिया फोन