'अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित है हमारा देश', इस मुल्क ने दिया महाशक्ति को जवाब, US ने कहा था- छुट्टी बिताने यहां न जाएं...
US Mexico News: सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका को उसी के पड़ोसी देश के राष्ट्रपति ने करारा जवाब दिया है. मेक्सिकन राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका देश अमेरिका से ज्यादा सेफ है. कई अमेरिकी यहां रहने आते हैं.
US Mexico Relations: अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है और सबसे सख्त सुरक्षा-व्यवस्था यहीं की मानी जाती है. लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) ने अब अपने ही एक पड़ोसी देश पर उंगलियां उठाईं तो उस देश के राष्ट्रपति ने तपाक से जवाब दे दिया- हमारा देश अमेरिका की तुलना में ज्यादा सेफ है.
यह पढ़कर आप चौंक गए होंगे न! अब आपको बताते हैं कि अमेरिका के लिए ऐसी बात आखिर किस देश के राष्ट्राध्यक्ष ने कही है. ये बयान है एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का, जो कि मैक्सिको के राष्ट्रपति हैं. ओब्रेडोर ने कहा है कि उनका देश अमेरिका की तुलना में ज्यादा सेफ है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी विदेश विभाग की इस एडवाइजरी को खारिज कर दिया कि छुट्टियां बिताने के लिए अमेरिकंस मेक्सिको ना जाएं.
अमेरिका के विदेश विभाग ने एक एडवाइजरी में यह कहा था
बता दें कि 10 मार्च को अमेरिका के विदेश विभाग ने एक एडवाइजरी में कहा था कि ड्रग हिंसा से पीड़ित मेक्सिको के कई राज्यों में नागरिक (अमेरिकन सिटीजन) यात्रा न करें. यह एडवाइजरी मेक्सिको के राज्य मैटामोरोस में 4 अमेरिकियों के हाई-प्रोफाइल अपहरण के मद्देनजर आई थी. इस घटना में 2 अमेरिकियों और एक मैक्सिकन शख्स की मौत हो गई थी.
'खतरा होता तो इतने सारे अमेरिकी हमारे देश में रहने नहीं आते'
मैक्सिको के राष्ट्रपति ने अमेरिका की एडवाइजरी को खारिज करते हुए कहा है कि मेक्सिको में सुरक्षित यात्रा करने में कोई समस्या नहीं है. लोपेज ओब्रेडोर के अनुसार, मेक्सिको अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित है और हाल के वर्षों में अमेरिकन सिटीजन भी मेक्सिको में रहने के लिए आए हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या मेक्सिको के कुछ शहरों में हिंसा बढ़ी है? तो मैक्सिको के राष्ट्रपति बोले, "नहीं...अगर ऐसा होता, तो इतने सारे अमेरिकी मेक्सिको सिटी और देश के बाकी हिस्सों में रहने के लिए नहीं आते."