(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: मॉल के बाहर 10 फीट लंबा एलियन? अमेरिका के मियामी में दिखा अजीबो-गरीब नजारा, जानें वीडियो की सच्चाई
US Miami: घटना को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया गया, जिसके बाद लोगों ने अफवाह फैलानी शुरू कर दी कि पुलिस 10 फीट लंबे एलियन को पकड़ने के लिए पहुंची थी.
US Miami Aliens: अमेरिका के मियामी शहर में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब किसी मॉल के बाहर 10 फीट लंबे एलियन को देखने का दावा किया गया. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन गया.
वीडियो में दिखाए गए क्लिप के मुताबिक नए साल के मौके पर मियामी के मॉल के बाहर कम से कम 10 पुलिस की गाड़ियां खड़ी दिखाई दीं. हालांकि, बाद में पता चला की ये पुलिस की गाड़ियां इसलिए खड़ी थीं, क्योंकि मॉल के बाहर दो युवा गुटों में लड़ाई हो गई थी. इसी वजह से पुलिस को घटनास्थल पर आना पड़ा.
NBC6 की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लड़ाई करने वाले लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए सारे लड़के 18 साल से कम के थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मॉल के बाहर किसी शूटर को देखा गया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी घटना को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया गया, जिसके बाद लोगों ने अफवाह फैलानी शुरू कर दी कि पुलिस 10 फीट लंबे एलियन को पकड़ने के लिए पहुंची थी.
Miami mall incident
— Zuculo_ (@szuculo) January 5, 2024
Just people walking around
Not the aliens pic.twitter.com/l3QOmQIhvf
एलियन को लेकर पुलिस का बयान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि अगर एलियन होने की बात है तो इसमें ताज्जुब होने की कोई बात नहीं है क्योंकि मैंने आज तक एक जगह इतनी सारी पुलिस की गाड़ियां नहीं देखी थीं.
इसके अलावा एलियन वाले अफवाह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें दिखाया गया कि कोई लंबा इंसान मियामी के बैसाइड मार्केट प्लेस के बाहर घूमता दिखाई दे रहा है. हालांकि, बाद में वीडियो को लेकर शहर की पुलिस ने जानकारी दी कि कोई एलियन, यूएफओ या ईटी नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ें:Indonesia Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई तीव्रता