Firing In US: अमेरिका में फिर चली गोलियां... मिशिगन यूनिवर्सिटी में 2 जगह फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 48 घंटे के लिए रोकी गईं क्लासेस
Firing In America: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थम नहीं रहीं. अब यहां मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में 2 जगह गोलीबारी हुई है. इससे पहले कैलिफोर्निया में एक शख्स ने बंदूक से 7 लोगों को निशाना बनाया
US Firing News: अमेरिका में फिर गोलियां चल गईं. यहां मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में एक शख्स ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. कई लोग उसकी गोलियां का शिकार हुए. गोलीबारी में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 5 लोग घायल हैं. यह हमला छात्रों पर किया गया.
MSU पुलिस के बयान में कहा गया कि मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी 2 जगह हुई है. इसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, जिस शख्स ने गोलियां चलाई, उसकी उम्र लगभग 43 साल थी.
हमलावर की नहीं हुई अभी पहचान
पुलिस ने बताया कि जानलेवा फायरिंग कांड में हमलावर ने खुद को भी चोट पहुंचाई, जिससे उसकी भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कैंपस के बाहर संदिग्ध का शव पाया गया है. यानी हमलावर की अभी पहचान नहीं हुई है, इसलिए पुलिस ने उसे संदिग्ध बताया. वहीं, डरावने हालात को देखते हुए छात्रों को कैंपस न आने का आदेश दिया गया है और गोलीबारी में घायल हुए छात्रों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
क्लासेज 48 घंटे के लिए सस्पेंड
अमेरिकन मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में सभी एक्टिविटीज और क्लास अगले 48 घंटे के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं.
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार दोपहर हुई फायरिंग में 10 लोग घायल हुए थे, वह घटना फ्लोरिडा के लेक लैंड इलाके में हुई. पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार फायरिंग की घटनाएं हुई हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले साल यानी 2022 में 600 से ज्यादा ग्रुप फायरिंग की घटनाएं दर्ज की गई थीं. अमेरिका में नागरिकों के लिए एक बंदूक रखने का कानून है, जिसके मुताबिक हर कोई बंदूक रख सकता है, इस कानून पर अब सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका-रूस में अब सीधी तकरार...? US ने दी अपने नागरिकों को तुरंत रूस छोड़ने की वॉर्निंग