Exit Poll On US Mid Term Election: अमेरिका (यूएस) ने मंगलवार को मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान कर दिया है. रिसर्च के अनुसार, अमेरिकी मतदाताओं ने वोटिंग के समय महंगाई और गर्भपात के मुद्दे पर अधिक ध्यान दिया है. इसी के साथ देश में बढ़ता अपराध, इमिग्रेशन और बंदूक नीतियां भी वोटर्स के लिए प्रमुख चिंता का कारण बनीं. वहीं एग्जिट पोल से यह बात भी सामने आई है कि अमेरिकी बाइडेन के कार्यकाल से खुश नहीं हैं और वे अगली बार उन्हें राष्ट्रपति के रूप में नहीं देखना चाहते.
एडिसन रिसर्च के अनुसार, 10 में से छह मतदाता गर्भपात पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में "असंतुष्ट या नाराज" थे. लगभग इसी प्रतिशत ने लोगों ने कहा कि गर्भपात कानूनी होना चाहिए. वहीं, 10 में से लगभग तीन मतदाताओं ने कहा कि महंगाई और गर्भपात उनकी सर्वोच्च चिंता थी. 10 में से लगभग एक मतदाता ने कहा कि अपराध, इमिग्रेशन और बंदूक नीति उनकी प्रमुख चिंताएं थीं.
'खतरे में अमेरिकी लोकतंत्र'
एडिसन के एग्जिट पोल के मुताबिक, 10 में से सात मतदाताओं ने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र खतरे में है, जबकि 10 में से सात मतदाता राष्ट्रपति जो बाइडेन का दूसरा कार्यकाल नहीं देखना चाहते. एग्जिट पोल से यह तो साफ नजर आ रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ अमेरिका में विरोधी लहर तेजी से बढ़ रही है.
क्यों महत्वपूर्ण है मध्यावधि चुनाव?
बता दें कि अमेरिका में मध्यावधि चुनाव काफी महत्व रखते हैं, क्योंकि विजेता 435 सीटों वाले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और 35 खाली अमेरिकी सीनेट सीटों पर हावी होगा. रिपब्लिकन पार्टी ने बढ़ती कीमतों और अपराध को लेकर बाइडेन प्रशासन की खिंचाई की है. अमेरिकी चुनाव परियोजना के अनुसार, लगभग 43 मिलियन अमेरिकियों ने अपने मतपत्र व्यक्तिगत रूप से या मेल के माध्यम से डाले हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि सभी सीटों के नतीजे स्पष्ट होने में एक सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीयों का डंका! अरुणा मिलर बनीं मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गर्वनर, जानिए उनके बारे में सबकुछ