US Midterm Elections 2022 Results: अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के नतीजों के चलते डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने रिपब्लिकंस (Republicans) के मुकाबले मामूली बढ़त हासिल करते हुए सीनेट (Senate) में बहुमत प्राप्त कर लिया है. सीनेट की 100 सीटों में से अब 50 सीटें डेमोक्रेट्स के पास हैं जबकि 49 सीटें रिपब्लिकंस के खाते में हैं. इसी के साथ अगले दो सालों के लिए सीनेट पर डेमोक्रेट्स का नियंत्रण बरकार हो गया है और रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं.


डेमोक्रेट्स ने नेवादा और एरिजोना में कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है, उसके बाद उसे सीनेट में बहुमत हासिल हो पाया. डेमोक्रेट्स को बहुमत नियंत्रण बनाए रखने के लिए सिर्फ एक और सीट जीतने की जरूरत है. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच रही है. 


इस सीट का परिणाम आना बाकी


जॉर्जिया का चुनावी परिणाम घोषित किया जाना बाकी है. दरअसल, जिन सीटों पर कोई भी उम्मीदवार 50 फीसदी वोट हासिल नहीं कर पाया है, वहां 6 दिसंबर को फिर से मुकाबला होगा. नेवादा में भी किसी उम्मीदवार को अकेले 50 फीसदी वोट नहीं मिले हैं लेकिन डेमोक्रेट कोर्टेज मस्टो ने 48.8 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की है. 


जॉर्जिया के चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के राफेल वार्नोक 49.4 फीसदी वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. अगर 6 दिसंबर को वह रिपब्लिकन नेता हर्शल वॉकर को हरा देते हैं तो डेमोक्रिटिक पार्टी के पास 51 सीटें हो जाएंगी. 


सीनेट नियंत्रण को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन क्या बोले?


सीनेट पर डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण बरकार रहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कंबोडिया में कहा, ''मुझे पता है कि मैं मजबूती आ रहा हूं. मुझे अच्छा लग रहा है और मैं अगले कुछ एक साल के लिए आगे देख रहा हूं.''


रिपब्लिकन पार्टी मानकर चल रही थी कि नेवादा में सीनेटर कैथरीन कोर्टेज मस्टो की हार होगी लेकिन वह जीत गईं, जिसने डेमोक्रेट के बहुमत बरकार रखने पर मुहर लगा दी. मस्टो ने एडम लक्साल्ट को बहुत कम अंतर से हराया. मस्टो को 487, 829 वोट मिले तो लक्साल्ट को 281,273 मत हासिल हुए. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लक्साल्ट को अपना समर्थन दिया था. 


प्रतिनिधि सभा में ट्रंप की पार्टी आगे


एरिजोना में पूर्व अंतरिक्ष यात्री और डेमोक्रेट मार्क केली ने रिपब्लिकन उम्मीदवार ब्लेक मास्टर्स को मात दी है. केली ने 51.8 फीसदी यानी 1,186,646 मत हासिल हुए हैं जबकि  46.1 फीसदी के साथ मास्टर्स ने 1,055,566 वोट प्राप्त किए हैं. 


प्रतिनिधि सभा पर किसका नियंत्रण रहेगा, इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. यहां रिपब्लिकन को मामूल बढ़त हासिल है. प्रतिनिधी सभा में बहुमत के लिए 218 सदस्य होना जरूरी है. वर्तमान में इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के 204 और रिपब्लिकन के 211 सदस्य हैं.  


यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन को 40 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता भेजेगा अमेरिका! क्या नहीं चाहता रूस से खत्म हो युद्ध?