वाशिंगटन: अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनावों के नतीजों ने ये साफ कर दिया है कि अब डेमोक्रेटिक पार्टी का कांग्रेस के निचले सदन 'प्रतिनिधि सभा' में नियंत्रण हो जाएगा. मंगलवार को आए मध्यावधि चुनाव के नतीजे आए जिसमें डेमोक्रेट्स को निचले सदन में बहुमत मिला है. इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को करारा झटका माना जा रहा है. हालांकि, उनकी रिपब्लिकन पार्टी का उच्च सदन 'सीनेट' में नियंत्रण बना रह सकता है.


इन नतीजों से वाशिंगटन में शक्ति संतुलन बदल जाने की उम्मीद है. साल 2016 में हुए चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का कांग्रेस के दोनों सदनों में बहुमत था, पर अब मध्यावधि चुनावों के नतीजों से राष्ट्रपति ट्रम्प को शासन चलाने में अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, देश भर में मतगणना अभी जारी है और कुछ राज्यों में मतदान चल भी रहा है.


ये भी पढ़ें:

लंदन में शुरू हुई अनूठी परंपरा, दीवाली के साथ की गई मां काली की पूजा

डोनाल्ड ट्रंप और CNN के पत्रकार के बीच तीखी बहस, व्हाइट हाउस ने पास सस्पेंड किया

अमेरिकी विदेश मंत्री ने दुनिया को दी दीवाली की बधाई, कहा- ये अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का पर्व

ये भी देखें: वेटर को गुस्सा आया तो कस्टमर के मुंह पर दे मारा केक, पानी भी फेंका