वाशिंगटन: अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरी निष्पक्षता से वोट दिया. इस चुनाव में एक सिख को भी मेयर चुना गया है. अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के कारोबारी हैरी सिंह सिद्धू, कैलिफोर्निया राज्य के बड़े शहरों में से एक 'अनाहिम' के मेयर चुने गए हैं. उन्होंने छह नवंबर को हुए मध्यावधि चुनाव में एशलेघ एटकेन को हराया. वह शहर के पहले सिख मेयर होंगे.
सिद्धू साल 2002 से 2012 के बीच आठ साल तक अनाहिम सिटी काउंसिल के सदस्य रहे हैं. चुनाव में जीत के बाद सिद्धू ने कहा, ‘‘मैं सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि मुझे अपने शहर को एकजुट रखने और नेतृत्व करने का मुझे मौका मिल रहा है.’’ भारत में जन्मे सिद्धू अपने अभिभावकों के साथ 1974 में अमेरिका गए और फिलाडेल्फिया में बस गए.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका में कैलिफोर्निया के बार में गोलीबारी, 13 लोगों की मौत, हमलावर ढेर
अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में बने कई सारे रिकॉर्ड, पहली बार कांग्रेस पहुंची दो मुस्लिम महिलाएं
ये भी देखें: