अमेरिका मध्यावधि चुनाव: प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को मिला बहुमत, जो बाइडेन बोले- मैं मिलकर काम करने को तैयार
अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी ने आखिरकार प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल कर लिया है. अब प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी की सीटें 218 हो गईं हैं.
US Midterm Elections: अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने मध्यावधि चुनाव (US Midterm Election) में एक संकीर्ण बहुमत हासिल करके प्रतिनिधि सभा (Representative House) का नियंत्रण हासिल कर लिया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपब्लिकन माइक गार्सिया ने कैलिफोर्निया के 27वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में बुधवार को जीत हासिल कर ली, जिसके बाद GOP की कुल सीटें 218 हो गईं और उन्होंने आवश्यक बहुमत सीमा प्राप्त कर ली.
केविन मैक्कार्थी बन सकते हैं हाउस स्पीकर
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन माइनॉरिटी लीडर केविन मैक्कार्थी (Kevin McCarthy) के हाउस स्पीकर बनने की संभावना है. वह डेमोक्रेट नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) का स्थान लेंगे, जिन्होंने 2019 से गैवेल धारण किया है. हालांकि, रिपब्लिकन को जिस लाल लहर की उम्मीद थी, वो तो नहीं दिखाई दी लेकिन फिर भी वे बहुमत को हासिल करने में सक्षम रहे.
435 में से 218 सीटों पर जीत
एनबीसी और सीएनएन ने 435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में कम से कम 218 सीटों के साथ रिपब्लिकन के लिए जीत का अनुमान लगाया. यह एक हफ्ते बाद आया जब लाखों अमेरिकियों ने मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान किया, जो आम तौर पर व्हाइट हाउस में पार्टी की अस्वीकृति प्रदान करता है.
'डेमोक्रेट शासन का युग हुआ समाप्त'
शीर्ष सदन के रिपब्लिकन केविन मैक्कार्थी ने अपनी पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "एक-पार्टी डेमोक्रेट शासन का युग समाप्त हो गया है..." कैलिफोर्निया के 57 वर्षीय कांग्रेसी, 2014 से हाउस रिपब्लिकन नेतृत्व के एक वरिष्ठ सदस्य, एंडी बिग्स से एक चुनौती का सामना कर रहे हैं, जो प्रभावशाली दूर-दराज फ्रीडम कॉकस के सदस्य हैं.
बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी को दी बधाई
डेमोक्रेट पार्टी के नेता और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) ने रिपब्लिकन पार्टी को जीत की बधाई दी. बाइडेन ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं नेता (केविन) मैकार्थी, हाउस बहुमत जीतने वाले रिपब्लिकन को बधाई देता हूं. मैं हाउस रिपब्लिकन के साथ काम करने के लिए तैयार हूं." बाइडेन ने आगे कहा कि राजनीतिक युद्ध में फंसने के लिए अमेरिका का भविष्य बहुत आशाजनक है और अमेरिकी लोग चाहते हैं कि सरकार उनके लिए काम करे.
ये भी पढ़ें- ईरान में अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोगों की मौत, 10 घायल, अभी तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी