US Aircraft Crashes: ऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी सैन्य विमान क्रैश, सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ हादसा
US Military Aircraft Crashes: ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास के दौरान एक अमेरिकी विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे के दौरान विमान में कम से कम 20 अमेरिकी नौसैनिक सवार थे.
Australia: ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास के दौरान एक अमेरिकी विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे के दौरान विमान में कम से कम 20 अमेरिकी नौसैनिक सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार विमान मिलिट्री हेलीकॉप्टर था.
ऑस्ट्रेलियाई राज्य प्रसारक एबीसी ने बताया है कि रविवार सुबह अमेरिकी विमान डार्विन के उत्तर में तिवी द्वीप समूह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन सेवा घटना को सबसे पहले इस बात की जानकारी मिली कि मेलविले द्वीप पर एक अमेरिकी विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार नौसैनिकों की स्थिति के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. हादसे की जानकारी लगते ही अमेरिकी विमान बचाव और खोज अभियान में जुट गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने की हादसे की पुष्टि
रिपोर्ट के अनुसार, विमान प्रीडेटर्स रन अभ्यास में भाग ले रहा था. यह अमेरिका और ऑस्ट्रेलियाई सेना के बीच एक संयुक्त युद्ध अभ्यास है. ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इस घटना में संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा कर्मी शामिल थे और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के सदस्य शामिल नहीं थे.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने किया दुख व्यक्त
इस हादसे पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने दुख व्यक्त किया है, साथ ही हादसे के शिकार नौसैनिकों के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद और अफसोसजनक है. अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि सभी जवान सुरक्षित हों बता दें कि जिस क्षेत्र में विमान हादसे का शिकार हुआ है, वहां चीन की गतिविधियां हाल के दिनों में बढ़ी हैं. ऐसे में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Imran Khan: फिर से बढ़ सकती है इमरान खान की मुश्किलें! सिफर मामले में FIA ने अटक जेल में की पूछताछ