अमेरिकी सेना का सीरिया पर हमला, इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों को दबोचा, संगठन में थी अहम जिम्मेदारी
US Military Forces: इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी कुर्दों के नेतृत्व वाली सेना और सीरियाई सैनिकों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं.
US Attack Islamic State: अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में हेलीकॉप्टर और जमीनी हमले के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो सदस्यों को पकड़ा है. Wion की खबर के मुताबिक, अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा कि आतंकवादियों को एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, ये दोनों आईएस समूह के लिए रसद, सूत्रधार और सहयोगियों के रूप में काम करते थे.
अमेरिकी सेना ने यह रेड शनिवार को मारी, इस दौरान हमले में एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं. सेंट्रल कमान के प्रवक्ता कर्नल जो बुचिनो ने कहा कि घायल शख्स को उसके परिवार के पास वापस भेजने से पहले उसका अस्पताल में इलाज करवाया गया था.
साझेदार बलों ने अमेरिकी सेना की मदद की
सेना के सेंट्रल कमांड ने "साझेदार बलों" की मौजूदगी का संकेत दिया. सीरिया के साझेदार बलों का इस्तेमाल पहले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस, सीरियाई कुर्द सशस्त्र समूह को कहा जाता था, जिसने अमेरिका और उसके सहयोगियों को इस्लामिक स्टेट को हराने में मदद की थी.
2019 में इस्लामिक स्टेट को खदेड़ा
अमेरिका के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सीरिया में इस्लामिक स्टेट से लड़ रहा है. इस गठबंधन ने एक सैन्य हमले के बाद मार्च 2019 में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों जेहादियों को उनके ठिकानों में वापस खदेड़ दिया.
इसके बाद से ही इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी कुर्दों के नेतृत्व वाली सेना और सीरियाई सैनिकों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं. साथ ही इस्लामिक स्टेट ने गुप्त जगहों का इस्तेमाल करते हुए इराक में हमले करना जारी रखा है. युद्ध पर नजर रखने वाले एक विशेषज्ञ ने कहा कि दक्षिणी सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने शुक्रवार को ड्रोन हमला से हमला किया.
यह भी पढ़ें: