US Military Attacked: इराक में US मिलिट्री बेस पर ईरान समर्थित समूहों ने रॉकेट-बैलिस्टिक मिसाइल दागीं, कई सैनिक घायल
US In Iraq: US सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि ईरानी समर्थित समूहों के द्वारा हमला करने के बाद हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
Iran Militants Group Attack: इराक में स्थित अल-असद अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ईरान समर्थित समूहों ने रॉकेट समेत बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. इस हमले में कई अमेरिकी सैनिक बुरी तरह से घायल हुए हैं. ये हमला शनिवार (20 जनवरी) को किया गया. इस बात की जानकारी अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दी.
यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने बयान जारी कर कहा कि हमले में घायल हुए सैनिकों की जांच चल रही है. इस हमले में एक इराकी मेंबर का आदमी भी घायल हो गया. बयान में आगे कहा गया कि हमला 20 जनवरी को ईराकी समयानुसार शाम के 6:30 के दौरान हुआ. हमले के वक्त कई बैलिस्टिक मिसाइल और रॉकेट दागे गए. हालांकि, कई सारे मिसाइल और रॉकेट को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से खत्म कर दिया गया, लेकिन बाकी के मिसाइल अमेरिका के अल-असद मिलिट्री बेस पर हमला करने में कामयाब रहें.
Iranian-backed Militants Attack Al-Assad Airbase, Iraq
— U.S. Central Command (@CENTCOM) January 20, 2024
At approximately 6:30 p.m. (Baghdad time) time Jan. 20, multiple ballistic missiles and rockets were launched by Iranian-backed militants in Western Iraq targeting al-Assad Airbase. Most of the missiles were intercepted by… pic.twitter.com/rYaNrRdRtu
हमले का किया जा रहा आकलन-US
US सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि ईरानी समर्थित समूहों के द्वारा हमला करने के बाद हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस दौरान कई अमेरिकी सैनिक भी घायल हो गए, जिनकी जांच चल रही है. इससे पहले शनिवार (20 जनवरी) को ही अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के एंटी शिप मिसाइल पर हमला किया था. यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा कि हूतियों का मकसद अदन की खाड़ी पर हमला करने का था, जिसे हमने नाकाम कर दिया.
अमेरिका ने कहा कि हूती के लोग व्यापारिक जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा है. इसके लिए उन्होंने अपनी सेना को अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने सैनिकों को निर्देश दिया है कि वो अपनी आत्मरक्षा के लिए हमला कर सकते हैं.
अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ किया हमला
हाल ही में अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक हमला किया. इस हमले में अमेरिका ने लाल सागर में तीन एंटी मिसाइल शिप को बर्बाद कर दिया था. व्हाइट हाउस ने एक बयान में पुष्टि की कि लाल सागर में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सेना द्वारा की गई यह चौथी एहतियाती कार्रवाई थी.
अमेरिका ने विशेष रूप से हूती विद्रोहियों के लगातार हमलों और धमकियों के जवाब में उसे आतंकवादी संगठन करार दिया है. इसको लेकर कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार उनके हमलों ने एशिया और यूरोप के बीच व्यापार को धीमा कर दिया है और प्रमुख विश्व शक्तियों को चिंतित कर दिया है.