US Teacher Charged for Molesting Student: अमेरिका के मिसौरी में 26 साल की पूर्व महिला टीचर को 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का दोषी पाया गया है. पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, हैली क्लिफ्टन-कारमैक नाम की एक हाई स्कूल के गणित की शिक्षक ने इस साल एक छात्र के साथ यौन संबंध बनाए थे. 


महिला टीचर पर आरोप है कि यौन संबंध बनाते वक्त उसने बाकी के छात्रों को पहरेदारी करने के लिए लगा रखा था. शुरूआत में, क्लिफ्टन-कार्मैक पर एक छात्र के साथ यौन संपर्क के अलावा, बाल उत्पीड़न, बलात्कार और एक बच्चे के जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया था. हालांकि इन आरोपों को बाद में हटा लिया गया.


छात्र के जिस्म पर टीचर के खरोंच


फिलहाल महिला टीचर अपने घर में नजरबंद है क्योंकि 11 अक्टूबर को उसे सजा सुनाया जाना है. एक बयान के मुताबिक, लड़के ने एक अन्य छात्र को अपनी पीठ पर खरोंच की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें दावा किया गया कि ये खरोंच क्लिफ्टन-कारमैक ने दिए हैं. महिला टीचर को अमेरिकी राज्य मिसौरी के यौन अपराधी आकलन कार्यक्रम के तहत चार साल की जेल का सामना करना पड़ सकता है.


एक गवाह ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़ित छात्र ने यह दावा किया कि उसकी वजह से ही क्लिफ्टन-कार्मैक ने अपने पति से तलाक ले लिया था. अदालती रिकॉर्ड भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि महिला टीचर ने अपने पति से सितंबर 2023 में तलाक ले लिया था. पिछले साल दिसंबर में पीड़ित ने टीचर के खिलाफ आरोप दर्ज कराए थे. हालांकि इसके बावजूद वह पीड़ित से 23 दिसंबर तक बातचीत कर रही थी. 


पिता पर मुकदमा दर्ज


एक गवाह ने आरोप लगाया कि पीड़ित के पिता को इस बारे में पता था कि उनके बच्चे के साथ गलत हो रहा है. जब पिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वे इसे मेरी पीठ के पीछे करने जा रहे हैं, इसलिए मैं भी ऐसा होने दे सकता हूं."  छात्र के पिता पर भी अपने बच्चे को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज है लेकिन 11 अक्टूबर को महिला टीचर की सजा तक इस मामले को टाल दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर: आरोपी संजय रॉय ने नहीं दी नार्को टेस्ट के लिए सहमति, कोर्ट ने खारिज की CBI की मांग