जबरन भीड़ में घुसाया ट्रक, लोगों को रौंदा, फिर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां... अमेरिका में आतंकी हमला
US New Orleans Vehicle Attack: न्यू ऑरलियन्स में एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर 10 लोगों की जान ले ली और 30 घायल हुए. घटना को आतंकवादी हमला करार दिया गया है.
US New Orleans Vehicle Attack: नए साल के दिन अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में मातम पसर गया. लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स शहर में बुधवार (1 जनवरी,2025) को एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर लोगों को रौंद डाला. घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
यह घटना न्यू ऑरलियन्स के प्रसिद्ध कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे. हादसे के बाद, स्थानीय अधिकारियों ने घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को मार गिराया है.
ट्रक से रौंदा, फिर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है. हमलावर ने न केवल ट्रक से भीड़ को रौंदा, बल्कि इसके बाद उसने हथियार से गोलीबारी भी शुरू कर दी. घटना के बाद, घायल लोग जमीन पर पड़े हुए थे, जबकि लोग इधर-उधर भाग रहे थे. न्यू ऑरलियन्स पुलिस ने घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं हमलावर को पुलिस ने ढेर कर दिया है.
एफबीआई की जांच और पुलिस का बयान
एफबीआई ने भी इस हमले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IEDs) भी पाए गए हैं, जो इस हमले को और भी गंभीर बनाता है. न्यू ऑरलियन्स की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की जांच अब एफबीआई के हाथों में है और इसके लिए तीन सौ से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि हमलावर ने जानबूझकर बैरिकेड्स को तोड़ते हुए अपनी योजना को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि हमलावर की मानसिकता बेहद खतरनाक थी. वह पूरी तरह से निश्चिंत था और जानबूझकर लोगों की जान लेने के लिए यह हमला कर रहा था.
अधिकारियों ने 'सुनिश्चित करने वाला हमला'
स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले को 'सुनिश्चित करने वाला हमला' करार दिया है और इसे पूरी तरह से जानबूझकर किया गया हमला माना है. घटना के बाद, न्यू ऑरलियन्स के नागरिकों में भय का माहौल है, और स्थानीय प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: