Donald Trump News:डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट में VVIP लोगों को एंट्री! एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
Donald Trump: डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DoGE) का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यों में सुधार, नौकरशाही में कटौती और संघीय एजेंसियों की संरचना में बदलाव करना है.
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप साल 2025 में 20 जनवरी को दोबारा राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अपनी सरकार को प्रभावी और कुशल बनाने की दिशा में उन्होंने कई अहम फैसले लेने अभी से शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DoGE) की जिम्मेदारी सौंपी है.
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DoGE) का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यों में सुधार, नौकरशाही में कटौती और संघीय एजेंसियों की संरचना में बदलाव करना है. ट्रंप के अनुसार, यह विभाग सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने अनावश्यक खर्चों में कमी लाने और गैर-जरूरी नियमों को हटाने के लिए काम करेगा. ट्रंप ने इसे अपनी “सेव अमेरिका मूवमेंट” का अहम हिस्सा बताया है और कहा कि यह संभवतः हमारे समय का “द मैनहट्टन प्रोजेक्ट” बन सकता है.
BREAKING: President-Elect Donald Trump announces Elon Musk and Vivek Ramaswamy will lead the Department of Government Efficiency (D.O.G.E.) pic.twitter.com/zYtr6qZjeJ
— America (@america) November 13, 2024
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी की भूमिकाएं
टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलॉन मस्क और भारतीय मूल के व्यवसायी और उद्यमी विवेक रामास्वामी को DoGE विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. एलॉन मस्क अपने इनोवेटिव और प्रभावी सोच के लिए पहचाने जाने वाले मस्क इस विभाग में टेक्नोलॉजी और प्रौद्योगिकी आधारित सुधारों पर काम करेंगे, जिससे सरकारी सेवाओं को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जा सके. विवेक रामास्वामी: अपने साफ-सुथरे विचारों और बिजनेस स्कील के लिए प्रसिद्ध विवेक सरकारी खर्चों में कटौती और एजेंसियों के पुनर्गठन पर फोकस करेंगे.
मस्क और रामास्वामी की प्रतिक्रिया
एलॉन मस्क ने अपनी नियुक्ति पर उत्साह व्यक्त करते हुए DoGE को अमेरिका में सरकारी कार्यों में सुधार का एक अहम कदम बताया. वहीं विवेक रामास्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे इस जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेंगे और इसे गंभीरता से लेंगे. उन्होंने एलॉन मस्क के साथ मिलकर इस विभाग को प्रभावी बनाने का संकल्प लिया है.
Department of Government Efficiency
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2024
The merch will be 🔥🔥🔥
We will not go gently, @elonmusk. 🇺🇸 https://t.co/sbVka2vTiW
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) November 13, 2024
क्या है ट्रंप का लक्ष्य
ट्रंप की इस नई नियुक्ति से यह स्पष्ट होता है कि वे अपनी सरकार को एक कुशल, पारदर्शी और लागत-संवेदनशील प्रशासन में बदलने का इरादा रखते हैं. रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DoGE के लक्ष्यों को पाने की कल्पना की है, और ट्रंप के नेतृत्व में इसे आकार मिलता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: तालिबान ने इकरामुद्दीन कामिल को मुंबई में किया नियुक्त, मान्यता नहीं... फिर कैसे आ गया तालिबान 'राजदूत'