US News: डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से बढ़ने वाली है 'ड्रैगन' की टेंशन! इस व्यक्ति को नियुक्त किया चीन का राजदूत
यह फैसला ट्रंप के उस बयान के तुरंत बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर चीन फ़ेंटेनाइल तस्करी पर रोक लगाने में विफल रहता है तो अमेरिका चीनी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा.
US Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि पूर्व सीनेटर डेविड पेरड्यू चीन में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी नियुक्ति स्वीकार कर चुके हैं. यह फैसला ट्रंप के उस बयान के तुरंत बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर चीन फ़ेंटेनाइल तस्करी पर रोक लगाने में विफल रहता है तो अमेरिका चीनी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा.
ट्रंप ने अपने बयान में पेरड्यू के समृद्ध करियर की सराहना करते हुए कहा कि वह फॉर्च्यून 500 कंपनी के पूर्व सीईओ रह चुके हैं. उनका 40 वर्षों का अंतरराष्ट्रीय व्यापार अनुभव है. उन्होंने अमेरिकी सीनेट में भी सेवा दी है.
बता दें कि पेरड्यू एशिया, विशेष रूप से चीन और सिंगापुर में काम कर चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि वह चीन के साथ उत्पादक संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, "डेविड मेरी रणनीति को लागू करने में सहायक होंगे, जिसमें क्षेत्र में शांति बनाए रखना और चीन के नेताओं के साथ सकारात्मक कामकाजी संबंध स्थापित करना शामिल है."
पेरड्यू की प्रमुख जिम्मेदारियां
पेरड्यू ने अमेरिकी सीनेट में सशस्त्र सेवा समिति और विदेश संबंध समिति में सेवा दी थी. ट्रंप ने उल्लेख किया कि इन समितियों में उनके अनुभव से चीन के साथ कूटनीतिक संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी. ट्रंप ने पेरड्यू को "वफादार समर्थक और मित्र" बताते हुए उनकी नई भूमिका में सफलता की उम्मीद जताई.
चीन पर ट्रंप की टैरिफ रणनीति
ट्रंप ने हाल ही में फेंटेनाइल तस्करी रोकने के लिए चीन पर दबाव बढ़ाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि यदि चीन इसमें सुधार नहीं करता, तो चीनी आयात पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, "हम अमेरिका की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे."
कनाडा और मैक्सिको पर भी टैरिफ का खतरा
ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की योजना की भी घोषणा की है. यह नीति तीन बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ संबंधों को तनावपूर्ण बना सकती है और अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ा सकती है.
कनाडा के साथ व्यापार वार्ता
कनाडा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने हाल ही में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की. बातचीत में व्यापार और सीमा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. ट्रूडो ने कनाडा-अमेरिका सीमा पर प्रवासियों की संख्या को लेकर स्पष्ट किया कि यह अमेरिका-मेक्सिको सीमा की तुलना में काफी कम है. कनाडाई अधिकारी ने कहा कि चर्चा सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक थी.
ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के रिश्ते में आई तल्खी, यूनुस सरकार ने 2 डिप्लोमैट्स बुलाए वापस, ढाका में इंडियन प्रोडक्ट्स का बायकॉट