US On Joint Nuclear Exercise: नॉर्थ कोरिया की आक्रामक परमाणु नीति के बीच साऊथ कोरिया के साथ युद्धाभ्यास को लेकर अमेरिका ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. राष्ट्रपति जो बाइडन ने साऊथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूएस के रुख को स्पष्ट किया. 


गुरुवार (3 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गये सवाल पर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह फिलहाल दक्षिण कोरिया के साथ किसी भी तरह की कोई भी न्यक्लियर अभ्यास करने नहीं जा रहा है. 


बाइडेन के खंडन के बाद क्या बोले प्रेस सचिव किम यून-हे?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खंडन के बाद यून के प्रेस सचिव किम यून-हे ने कहा कि बाइडन के पास इस बात से इंकार करने के अलावा किसी तरह का कोई विकल्प नहीं था.  क्योंकि उनसे बस यह पूछा गया था कि क्या दोनों देश साथ में न्युक्लियर एक्सरसाइज करने नहीं जा रहा है.


उन्होंने कहा कि ये अभ्यास केवल परमाणु हथियार वाले राज्यों के बीच ही आयोजित किया जा सकता है. किम ने एक बयान में कहा कि नॉर्थ कोरिया के परमाणु हथियारों का जवाब देने के लिए दोनों देश अमेरिकी स्वामित्व वाली परमाणु संपत्तियों के संचालन के बारे में जानकारी साझा करने और उनके अनुसार संयुक्त योजना पर काम करने पर चर्चा कर रहे हैं. 


क्या बोले अमेरिकी अधिकारी?
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बाइडेन की टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि सियोल के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास बेहद कठिन होगा क्योंकि दक्षिण कोरिया एक परमाणु शक्ति संपन्न देश नहीं है, लेकिन हम आपस में सहयोग करने की संभावना को तलाश रहे हैं.