Heather Pressdee in Jail: कोर्ट ने अमेरिका में नर्स को सुनाई 760 साल जेल की सजा, महिला का गुनाह जानकर रह जाएंगे दंग
Heather Pressdee in Jail: इंसुलिन के खतरनाक डोज दिए गए. कोर्ट ने उसे 17 मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार माना और जेल में डाल दिया.
Heather Pressdee in Jail: अमेरिका में एक नर्स को 380 से 760 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. उसने 3 साल तक कई मरीजों को मारने की कोशिश, उन्हें इंसुलिन के खतरनाक डोज दिए गए. कोर्ट ने उसे 17 मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार माना और जेल में डाल दिया. कोर्ट को बताया गया कि वह 2020 से 2023 के बीच 5 नर्सिंग होम में काम करती थी. पेंसिल्वेनिया में 41 साल की नर्स हीदर प्रेसडी को हत्या के 3 मामलों और हत्या के प्रयास के 19 मामलों में दोषी ठहराया गया, जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. प्रेसडी पर 22 मरीजों को अधिक मात्रा में इंसुलिन देने का आरोप था, जब वह नाइट शिफ्ट में थी, तो उसने ऐसे लोगों को भी इंसुलिन दिया, जिन्हें शुगर की की समस्या ही नहीं थी. अधिकतर मरीजों की इंसुलिन की खुराक मिलने के कारण जल्दी मौत हो गई. कुछ की तबीयत खराब होने के बाद जान चली गई. जिनकी जान गई, उनकी उम्र 43 से 104 साल के बीच थी.
इंसुलिन की अधिक मात्रा से हाइपोग्लाइसीमिया हो सकता है, इससे दिल की धड़कन बढ़ सकती है और अटैक भी पड़ सकता है. हीदर प्रेसडी पर पिछले साल मई में 2 मरीजों की हत्या का आरोप लगाया गया था. बाकी मामले पुलिस जांच के बाद खुले. नर्स के साथ काम करने वाले बाकी कर्मचारियों ने बताया कि वह अपने मरीजों के प्रति नफरत करती है, अक्सर उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करती थी.
अदालत में कहा, मैं दोषी हूं
उसने अपनी मां को भी एक टेक्स्ट मेसेज किया था। जिसमें प्रेसडी ने मरीजों, सहकर्मियों और रेस्तरां में मिले लोगों के साथ अपनी नाखुशी की बात कही। कोर्ट में सुनवाई के बाद जब एक वकील ने उससे पूछा कि वह अपने आप को दोषी क्यों मान रही है तो उसने कहा, क्योंकि मैं दोषी हूं. कोर्ट के मुताबिक, 2018 से लेकर 2023 तक उसने कई नर्सिंग होम में नौकरियां कीं. उसे निलंबित करने के बाद लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया था.