US Shooting: अमेरिका में फुटबाल मैच के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी, हमलावरों में पुलिस अधिकारी भी शामिल
Oklahoma Football Match Shooting: अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां ओक्लाहोमा हाई स्कूल में हमलवारों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर चार लोगों निशाना बनाया है.
US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन इससे जुड़ी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला ओक्लाहोमा हाई स्कूल का है, जहां शुक्रवार (25 अगस्त) को फुटबॉल मैच में चार लोगों को गोली मार दी गई.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा स्थानीय समयानुसार रात के करीब 10:30 बजे हुआ, जब चोक्टाव हाई स्कूल और डेल सिटी हाई स्कूल के बीच मैच चल रहा था. चोक्टाव पुलिस प्रमुख केली मार्शल ने इस घटना के संबंध में बताया कि शुक्रवार की रात हुई गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, घायलों में एक छात्र है. मार्शल के अनुसार, घायलों में से तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, एक पीड़ित खतरे से बाहर है.
गोलीबारी में पुलिस अधिकारी भी शामिल
डेल सिटी पुलिस प्रमुख लोयड बर्जर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ''मुझे पता है कि हमारा एक अधिकारी इसमें शामिल है, जिसकी जांच की जा रही है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''जहां तक बात है कि उसने किसको मारा या उसने क्या किया, मैं वास्तव में नहीं जानता.'' उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध अधिकारी घटनास्थल से भाग गया, जिसे अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है. हालांकि, उसकी तलाश जारी है.
दो दिन पहले कैलिफोर्निया में हुई थी गोलीबारी
गौरतलब है कि इस घटना के दो दिन पहले कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों से गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. दरअसल, इसके पीछे गन कल्चर को जिम्मेदार ठहराया जाता है. अमेरिका में शस्त्र लाइसेंस काफी आसानी से मिल जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी ऐसी घटनाओं पर निराशा जता चुके हैं.
ये भी पढ़ें: China Taiwan Tension: 'ताइवान को हथियार देना तुरंत बंद करें', चीन ने अमेरिका से किया खास आग्रह