पाकिस्तान अचानक क्यों हुआ अमेरिका का मुरीद, जनरल मुनीर और अमेरिकी विदेश मंत्री की मुलाकात के बाद बदला बाइडेन सरकार का रुख!
Pakistani General Syed Asim Munir US Visit : पाकिस्तानी सेना के जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका जाकर भारत के खिलाफ जहर उगला है. अमेरिकी दौरे पर उन्होंने अनुच्छेद 370 और कश्मीर का मुद्दा उठाया.
Pakistan America Relation: पाकिस्तानी सेना के जनरल असीम मुनीर अमेरिका से लौटे हैं. इस दौरे पर उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. यह ऐसा मौका है जब भारत और अमेरिकी के रिश्ते विवादों के बीच फंसे हैं, इस दौरान एक सेना अध्यक्ष का अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री से मिलना कई तरह के कयासों को जन्म देता है.
अमेरिकी मंत्रियों से मुलाकात के दौरान, जनरल मुनीर ने कश्मीर और अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया. भारत ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को शह देने के बात इस बारे में हमारी चिंता को दुनिया जानती है."
पाकिस्तान को अमेरिका क्यों दे रहा है इतनी तरजीह?
अमेरिका पर सवाल उठने लगे हैं कि एक तरफ तो वह भारत को अपना साथी कहता है और दूसरी ओर वह भारत के दुश्मन को मंच दे रहा है. कई जानकार मानते हैं कि अमेरिका का रुख पाकिस्तान के लिए इसलिए भी नरम है क्योंकि वह नहीं चाहता कि पाकिस्तान चीन के गुट में पूरी तरह शामिल हो जाए.
आंतकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत की चुगली दुनिया भर में करता फिर रहा है, लेकिन उसे खुद अपने कारनामे देखने चाहिए. हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान से कहा था कि वह अपनी सरहदों से आतंकियों के आने पर रोक लगाए. पाकिस्तान पर कई देश आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाते रहे हैं. पाकिस्तान खुद आंतरिक कलह से जुझ रहा है. एक ओर बलूचिस्तान आरोप लगा रहा है कि पाकिस्तानी हकूमत उसके अधिकारों की अनदेखी करती है, वहीं दूसरी ओर सिंध प्रांत के लोग सिंधू देश बनाने की मांग कर रहे हैं.