चीन-अमेरिका में फिर बढ़ा तनाव, ड्रेगन का दावा- अमेरिकी जासूसी विमान हमारे देश में घुसे
व्यापार, प्रौद्योगिकी, ताइवान और दक्षिण चीन सागर सहित कई मुद्दों पर चीन और अमेरिका के बीच विवाद जारी है. दोनों के रिश्ते कई दशकों में सबसे खराब स्तर पर हैं.
बीजिंग: अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. चीन के उत्तरी हिस्से में सैन्य अभ्यास के दौरान निर्धारित ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ में अमेरिकी वायुसेना के यू-2 जासूसी विमान की कथित ‘घुसपैठ’ का चीन ने विरोध किया है.
चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई से ‘‘सामान्य अभ्यास में गंभीर हस्तक्षेप किया गया.’’ मंत्रालय ने प्रवक्ता वू कीन ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से उकसावे की कार्रवाई है.’’ वू ने कहा कि चीन ने इसका कड़ा विरोध किया है और अमेरिका से ऐसी हरकतें रोकने की मांग की है.
बयान में कहा कि चीन का ‘उत्तरी थिएटर कमान’ सैन्य अभ्यास कर रहा था. उसके समय और स्थान संबंधी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. हालांकि समुद्री सुरक्षा प्रशासन ने बताया कि यह अभ्यास बीजिंग के पूर्व में बोहाई खाड़ी पर सोमवार को शुरू हुआ और 30 सितम्बर तक चलेगा.
बता दें कि व्यापार, प्रौद्योगिकी, ताइवान और दक्षिण चीन सागर सहित कई मुद्दों पर चीन और अमेरिका के बीच विवाद जारी है. दोनों के रिश्ते कई दशकों में सबसे खराब स्तर पर हैं.
यह भी पढ़ें-
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.43 करोड़ पहुंची, पिछले 24 घंटों में 6308 लोग मरे
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1277 की मौत, ब्राजील में 48 हजार नए मामले सामने आए