US Philadelphia Burger: आज कल लोगों को फास्ट फूड खाने का बेहद शौक है. लोग अक्सर फास्ट फूड के लिए बेतरतीब तरीके से पैसे खर्च करने को तैयार रहते हैं. फास्ट फूड की अगर बात करें तो बर्गर का नाम जरूर आता. बर्गर की कीमत की बात करें तो कोई भी ज्यादा से ज्यादा 500 रुपये से 1000 रुपये खर्च कर सकता है. हालांकि, इस मामले में अमेरिका का रेस्टोरेंट बहुत ज्यादा आगे है.


अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में एक रेस्टोरेंट ने एक नया बर्गर ज्वाइंट लॉन्च करने को तैयार है. जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह पूरे देश में नहीं तो फिलाडेल्फिया के किसी भी मेनू में सबसे कीमती चीजबर्गर है और उस बर्गर की कीमत $700 (57 हजार 987 रुपये) है.


57,987 रुपये का बर्गर
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में ड्रुरी बीयर गार्डन नामक रेस्तरां है, जो मिडटाउन विलेज में एक नया बर्गर ज्वाइंट लॉन्च करने को तैयार है. इस नए बर्गर ज्वाइंट के मेनू में एक स्पेशल तरह का बर्गर शामिल किया गया है. इस स्पेशल बर्गर की कीमत $700 (57,987 रुपये) है.


ड्रुरी बीयर गार्डन के सह-मालिक जॉर्ज त्सोउरिस ने कहा कि उन्होंने 57,987 रुपये कीमत के स्पेशल बर्गर को अपने मेनू में शामिल किया है. मेनू के अनुसार, बर्गर एक वाग्यू स्टेक बर्गर है जिसमें खास मात्रा में आयरिश चेडर, शहद, ताजा काला ट्रफल और कॉग्नेक के साथ लॉबस्टर फ्लेम-ग्रिल्ड होगा.


बर्गर दुनियाभर में सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं
ड्रुरी बीयर गार्डन के सह-मालिक जॉर्ज त्सोउरिस ने न्यूज एजेंसी NBC10 को बताया कि बर्गर दुनियाभर में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाली खाने वाली चीजों में से एक है. जॉर्ज त्सोउरिस के साथ उनकी बहन वासिलिकी सियोरिस भी ड्रुरी बीयर गार्डन की मालकिन है.


उन्होंने कहा कि हम अपने मेहमानों को अपनी नई मेनू के साथ कुछ अद्भुत, रचनात्मक और स्वादिष्ट विकल्प देने के बारे में उत्साहित हैं. मेरे भाई और मुझे इस मेनू को बनाने में बहुत मजा आया और हम सभी का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं.


ये भी पढ़ें:Water Crisis: जल संकट की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं हम, सूख रही हैं दुनिया की आधी से ज्यादा बड़ी झीलें