वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ओर तो चुनाव नतीजों को पलटने की अपनी कोशिशों को तेज करने का संकल्प ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा दी गई कानूनी चुनौतियों को देशभर के न्यायाधीश लगातार खारिज कर रहे हैं. ट्रंप का अभियान चुनाव में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के अपने आरोपों के समर्थन में कुछ सबूत पेश नहीं कर सका है ऐसे में अदालतों में ये मुकदमे ठहर नहीं पा रहे.


विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव में धोखाधड़ी जैसा कुछ नहीं हुआ है और ट्रंप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को जनवरी में पदभार संभालने से रोकने में कामयाब नहीं होंगे. इस हफ्ते एक दिन के भीतर ट्रंप और उनके रिपब्लिकन सहयेागी तीन राज्यों में चुनाव परिणामों के प्रमाण-पत्र को रोकने की खातिर दर्ज करवाए गए मुकदमों में या तो हार गए या फिर वे मुकदमे खारिज कर दिए गए.


एरिजोना में न्यायाधीश ने गुरुवार को रिपब्लिकन सदस्यों की ओर से चुनाव परिणामों के प्रमाण-पत्र को स्थगित करने की मांग करने वाले मुकदमे को खारिज कर दिया. इसी दिन जॉर्जिया के एक जज ने भी इसी तरह की मांग को लेकर दायर अनुरोध खारिज कर दिया. वहीं, मिशिगन में ट्रंप के अभियान ने अपना मुकदमा गुरुवार को वापस ले लिया.


जॉर्जिया में अधिकारिक तौर पर बाइडेन को बताया विजेता
अमेरिकी राष्ट्रपति पद 2020 के चुनाव में जॉर्जिया ने पूरे नतीजे आने के बाद अधिकारिक तौर पर जो बाइडेन की जीत की पुष्टि कर दी है. बाइडेन ने इस राज्य में 16 इलेक्टोरल वोट जीते हैं. इस पारंपरिक रिपब्लिकन गढ़ में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में पूर्व उप-राष्ट्रपति को 12,284 अधिक वोट मिले. अधिकांश काउंटियों में दोनों को मिले वोट में मामूली बदलाव देखा गया.


हालांकि ट्रंप कैंपेन की वरिष्ठ कानूनी सलाहकार जेन्ना एलिस ने गुरुवार देर रात कहा कि कैंपेन "यह मांग करना जारी रखेगा कि जॉर्जिया में ईमानदारी से फिर से गिनती हो, जिसमें हस्ताक्षर का मिलान करना भी शामिल हो."
बता दें कि बाइडेन ने 7 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के जीतने की घोषणा कर दी थी लेकिन ट्रंप ने अब तक भी हार स्वीकार नहीं की है. उन्होंने धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए अदालत में मुकदमे किए हैं.


ये भी पढ़ें-
अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप का सबसे बड़ा बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित


माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर किया कटाक्ष, जो बाइडेन और हैरिस की टीम को बताया बेहतर