Biden Meet Zelenskiy: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से जो बाइडेन ने मांगी माफी, जानें आखिर क्या है माजरा
Biden Meet Zelenskiy In France: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैन्य सहायता पैकेज में देरी होने की वजह से यूक्रेन माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा.
Biden Meet Zelenskiy In France: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति यूक्रेन ज़ेलेंस्की से माफ़ी मांगी है. सैन्य सहायता पैकेज में देरी होने की वजह से उन्होंने माफी मांगी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वाशिंगटन कीव के साथ खड़ा है.
इस वजह से बाइडेन ने मांगी माफी
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने यूक्रेन के साथ 61 अरब डॉलर के सैन्य पैकेज का एग्रीमेंट किया था, जिसे अमेरिका छह महीने से रोके हुए था. फ्रांस में नॉर्मंडी में डी-डे लैंडिंग की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने जो बाइडेन ने सैन्य पैकेज में देरी का जिक्र करते हुए कहा, मुझे नहीं पता था कि फंडिंग को लेकर क्या होने वाला है. मैं सैन्य पैकेज में देरी के लिए माफी मांगता हूं. अमेरिकी लोग लंबे समय तक यूक्रेन के साथ खड़े हैं. खुद मैं भी पूरी तरह से यूक्रेन के साथ खड़ा हूं."
जेलेंस्की ने अमेरिका को धन्यवाद कहा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को जल्द ही सारी मदद उन तक पहुंचाई जाएगी. यूक्रेन के राष्ट्रपित जेलेंस्की ने रूस के बढ़ते आक्रमण के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए अमेरिका पर समर्थन का दवाब डाला और अंततः हथियार पैकेज को मंजूर मिलने बाद अमेरिका का धन्यवाद कहा है.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक जलेंस्की ने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और वहां के सभी लोग यूक्रेन के साथ रहें जैसा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान था. संयुक्त राज्य अमेरिका ने मानव जीवन को और यूरोप को बचाने में कैसे मदद की, यह सबको पता है." रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध के दौरान यूक्रेन को सबसे अधिक सहायता आपूर्ति करने वाला देश अमेरिका है.
जेलेंस्की ने फोन पर मोदी से की बात
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार (6 जून) को नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर स्विट्जरलैंड में आगामी शांति समझौते पर चर्चा की. जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि समझौते में भारत अहम भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया, 9 जून को सवा सात बजे शपथ ग्रहण का न्योता दिया