कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दूनिया में काफी तेजी से फैला है. अबतक दुनियाभर में 23 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं अब ज्यादातर देशों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी जा रही है. इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सोमवार को COVID-19 वैक्सीन का बूस्टर शॉट लगाया गया है.


व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में अपना COVID-19 वैक्सीन बूस्टर शॉट प्राप्त कर लिया है. फेडरल हेल्थ अधिकारियों द्वारा बूस्टर खुराक को मंजूरी दिए जाने के बाद बाइडेन को फाइजर वैक्सीन की तीसरी खुराक मिली है. 


बूस्टर शॉट लेने से पहले बाइडेन ने कहा कि 'हम जानते हैं कि इस महामारी को हराने और जीवन बचाने के लिए, अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए, हमारे स्कूलों को खुला रखने के लिए, हमारी अर्थव्यवस्था को चलते रहने के लिए हम लोगों को टीका लगवाने की जरूरत है.' 


लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील


बाइडेन को इस साल जनवरी महीने में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी गई थी. इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन को लगवाने की अपील करते हुए कहा कि 'कृपया सही काम करें. कृपया इन शॉट्स को लें. यह आपके जीवन को बचा सकती है और यह आपके आस-पास के लोगों के जीवन को बचा सकता है.'


बाइडेन ने कहा है कि 'बूस्टर डोज महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात जो हमें करने की जरूरत है वह है अधिक लोगों को टीका लगवाना.' उन्होंने आगे कहा कि 'अधिकांश अमेरिकी सही काम कर रहे हैं. 77 फीसदी से अधिक वयस्कों ने कम से कम एक डोज ले ली है. लगभग 23 फीसदी ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है.'


इसे भी पढ़ेंः
Emmanuel Macron Hit Egg: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर रेस्टोरेंट फेयर विजिट के दौरान एक शख्स ने फेंका अंडा


Pakistan: पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा बम से उड़ाई, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी