वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के असैन्य क्षेत्र को उत्तर कोरियाई नेता किम जांग उन के साथ उनकी बैठक का संभावित स्थल बनाने का सुझाव दिया. यह असैन्य क्षेत्र कोरियाई प्रायद्वीप में फैला हुआ है. इसे कोरियाई सैन्य समझौते के तहत बनाया गया है.


ट्रंप ने ट्वीट करके सवाल किया कि बैठक के लिए कई देशों के नामों पर विचार किया जा रहा है लेकिन क्या तीसरे देश के बजाय उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर पीस हाउस या फ्रीडम हाउस ज्यादा बेहतर, महत्वपूर्ण और हमेशा के लिए यादगार जगह होगी? मैं सिर्फ पूछ रहा हूं!’’





साल 1953 के बाद दक्षिण कोरियाई धरती पर कदम रखने वाले उत्तर कोरिया के पहले नेता किम बैठक के लिए दक्षिण कोरियाई मून जेई इन के साथ पीस हाउस गये थे. व्हाइट हाउस के अधिकारी ट्रंप और किम के बीच प्रस्तावित बैठक के लिए संभावित जगह खोजने में जुटे हैं और सिंगापुर के अलावा मंगोलिया इस लिस्ट में शामिल है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ख़बर दी है कि अधिकारियों ने पीस हाउस की संभावना से निजी रूप से मना किया था.


आपको बता दें कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम से मिलने का न्यौता स्वीकारा था. यह अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी.


ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान: एक दिन में हुए तीन बम धमाकों ने 11 बच्चों समेत 40 को उतारा मौत के घाट


पाकिस्तानी सिखों के साथ हाफिज सईद ने विशेष बैठक की


राष्ट्रपति मैक्रों और रूहानी के बीच ईरान परमाणु समझौते को लेकर बनी सहमति