Trump Executive Order : सीएनएन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. यह कार्यकारी आदेश वॉयस ऑफ अमेरिका की पेटेंट कंपनी के साथ अनुबंध को रद्द करने और चैनल को बंद करने से संबंधित है.  इसके बाद वॉयस ऑफ अमेरिका के 1,300 से अधिक कर्मचारियों को शनिवार (15 मार्च) को छुट्टी पर भेज दिया गया और सत्तावादी शासनों को प्रसारित करने वाली दो अमेरिकी समाचार सेवाओं के लिए फंडिंग समाप्त कर दी गई. एक दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार की ओर से वित्त पोषित मीडिया आउटलेट के मूल और छह अन्य संघीय एजेंसियों को बंद करने का आदेश दिया था.


वॉयस ऑफ अमेरिका के निदेशक माइकल अब्रामोविट्ज ने कहा कि 1,300 पत्रकारों, निर्माताओं और सहायकों के उनके लगभग पूरे स्टाफ को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है, जिससे लगभग 50 भाषाओं में काम करने वाले एक मीडिया प्रसारक की कार्यक्षमता प्रभावित हुई है.


वॉयस ऑफ अमेरिका के निदेशक ने लिंक्डइन पर किया पोस्ट


वॉयस ऑफ अमेरिका के निदेशक माइक अब्रामोविट्ज़ ने शनिवार (15 मार्च) को लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, "मैं बहुत गहरे दुःख के साथ यह कह रहा हूं कि 83 वर्षों में पहली बार वॉयस ऑफ अमेरिका (VOA) को चुप करा दिया गया है. वहीं, मुझे आज सुबह पता चला कि वॉयस ऑफ अमेरिका के लगभग पूरे स्टाफ, जिनमें 1300 से अधिक पत्रकारों, निर्माताओं और समर्थन कर्मचारी हैं, उनको आज प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है और उनके साथ मुझे भी प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया गया है.”


‘VOA को सुधार की जरूरत


उन्होंने कहा, “VOA को सुधार की जरूरत है और हमने इस मामले में कुछ प्रगति की है. लेकिन आज की कार्रवाई वॉयस ऑफ अमेरिका को अपनी महत्वपूर्ण मिशन को पूरा करने से पूरी तरह से रोक देगी. वहीं, यह मिशन आज विशेष रूप से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब ईरान, चीन और रूस जैसे अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी झूठी कहानियाँ फैलाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं, ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका की छवि को धूमिल किया जा सके.”


उन्होंने अमेरिका की कहानी को बताते हुए आगे कहा, “VOA दुनियाभर में आजादी और लोकतंत्र की ताकत को बढ़ावा देता है और विशेष रूप से उन लोगों के लिए संतुलित समाचार और जानकारी मुहैया करता है जो तानाशाही के तहत अपना जीवन जीने को मजबूर हैं. भले ही यह एजेंसी किसी भी रूप में जिंदा रहे, प्रशासन की ओर से आज उठाए गए कदम वॉयस ऑफ अमेरिका की क्षमता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे. इससे एक सुरक्षित और आजाद दुनिया बनाने की इसकी क्षमता काफी ज्यादा प्रभावित होगी और इस प्रकार यह अमेरिकी हितों की रक्षा करने में फेल हो जाएगा.”


यह भी पढ़ेंः Starbucks: स्टारबक्स को लापरवाही के लिए भुगतना होगा नतीजा, डिलीवरी ड्राइवर को चुकाने होंगे 435 करोड़ रुपये