नई दिल्लीः नार्वे के एक सांसद क्रिस्चियन टायब्रिंग-गेजेड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को इज़राइल-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शांति समझौते में उनकी भूमिका के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इसी बीच डॉनल्ड ट्रम्प ने एक ट्वीट कर इजरायल और किंगडम ऑफ बहरीन के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना की घोषणा की है.


अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका, बहरीन राज्य और इज़राइल के संयुक्त वक्तव्य को शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प, किंगडम ऑफ बहरीन के महाराजा हमद बिन इसा बिन सलमान अल-खलिफा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और किंगडम ऑफ बहरीन के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना की घोषणा की है.





इसमें आगे कहा गया है कि किंगडम ऑफ बहरीन के महाराजा हमद बिन इसा बिन सलमान अल-खलिफा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दोनों देशों के बीच शांति की इस पहल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का आभार भी व्यक्त करते हैं. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की पहल के कारण ही यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद की अध्यक्षता में 13 अगस्त 2020 को इजरायल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना की घोषणा हुई थी.


इसी के साथ ही 15 सितंबर 2020 को यूएई और इजरायल के बीच होने जा रहे ऐतेहासिक साइनिंग सेरेमेनी में अब किंगडम ऑफ बहरीन के महाराजा हमद बिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. यह सेरेमनी 15 सितबंर को अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में आयोजित होगी.


इसे भी पढ़ेंः
सीमा विवाद: भारत और चीन की सेनाओं के बीच अगले हफ्ते कोर कमांडर स्तर की बातचीत की संभावना


भारत-चीन सीमा विवाद: राजनाथ सिंह ने की उच्चस्तरीय बैठक, NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात