महाभियोग प्रस्ताव पर डोनाल्ड ट्रंप बोले- इससे अमेरिका में जबरदस्त गुस्सा है लेकिन मैं हिंसा नहीं चाहता
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर कहा है कि इसके कारण अमेरिका के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है.
वॉशिंगटन: कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) पर हुए हिंसक हमले के मद्देनजर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बुधवार को मतदान होगा. इसमें डेमोक्रेटिक नेताओं का बहुमत है.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि महाभियोग प्रस्ताव के कारण अमेरिका के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. मैं नहीं चाहता कि कोई हिंसा हो. ये महाभियोग राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा ‘विचहंट’ है.
टैक्सास में मेक्सिको से लगती सीमा पर दीवार के मुआयने के लिए जाने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘‘ वे जो कर रहे हैं, वह काफी बुरी बात है. हम हिंसा नहीं चाहते हैं. कभी नहीं.’’ कैपिटल बिल्डिंग पर हमले के बाद ट्रंप ने पहली बार संवाददाताओं से बात की.
सांसद जैमी रस्किन, डेविड सिसिलिने और टेड लियू ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव तैयार किया है. इसे सोमवार को पेश किया गया था. महाभियोग प्रस्ताव में ट्रंप पर अपने कदमों के जरिए छह जनवरी को ‘‘ राजद्रोह के लिए उकसाने’’ का आरोप लगाया गया है. कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि एक हफ्ते बाद 20 जनवरी को डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.