ट्रम्प ने की पुष्टि- CIA डायरेक्टर पोम्पियो और किम जोंग उन की हुई मुलाकात
पोम्पियो और किम की मुलाकात की पुष्टी करते हुए ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘माइक पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया में किम जोंग उन से मिले थे. बैठक काफी अच्छी रही और अच्छे संबंधों का निर्माण हुआ. इस समय शिखर वार्ता पर काम किया जा रहा है.’’
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टी की है कि CIA के डायरेक्टर ने अमेरिकी तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की है. ये मुलाकात उसी कड़ी का हिस्सा है जो धीरे-धीरे ट्रंप और किम के मुलाकात का भविष्य तय करेगी. बीते दिनों CIA के डायरेक्टर माइक पोम्पियो के प्योंगयांग में एक गोपनीय दौरे के दौरान किम से मिलने की ख़बरें पश्चिमी जगत की मीडिया में छाई रहीं.
इसी मुलाकात की पुष्टी करते हुए ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘माइक पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया में किम जोंग उन से मिले थे. मुलाकात काफी अच्छी रही और अच्छे संबंधों का निर्माण हुआ. अब शिखर वार्ता को लेकर काम किया जा रहा है.’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘परमाणु अप्रसार (नॉन प्रॉलिफरेशन) ना केवल उत्तर कोरिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अच्छी बात होगी.’’
Mike Pompeo met with Kim Jong Un in North Korea last week. Meeting went very smoothly and a good relationship was formed. Details of Summit are being worked out now. Denuclearization will be a great thing for World, but also for North Korea!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 18, 2018
इससे पहले अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने मंगलवार को अपनी खबर में कहा था कि पोम्पियो अप्रैल के पहले सप्ताहांत में उत्तर कोरिया गए थे. अखबार के अनुसार यह मुलाकात आने वाले हफ्तों में ट्रंप और किम के बीच होने वाली ऐतिहासिक बैठक की तैयारी के तहत हुई है.
ये भी पढ़ें