खुद को माफ करने पर विचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिकी मीडिया
न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि ट्रंप ने ‘चुनाव दिवस’ के बाद से ही बातचीत में जिक्र किया है कि वह खुद को क्षमा करना चाहते हैं. समाचार पत्र के अनुसार ‘चुनाव दिवस’ के दिन से कई बातचीत में ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा है कि वह खुद को क्षमा देने पर विचार कर रहे हैं.
![खुद को माफ करने पर विचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिकी मीडिया US President Donald Trump considering self-pardon खुद को माफ करने पर विचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिकी मीडिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/04142215/donaldtrump.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार छोड़ने से पहले अपने करीबी सहयोगियों के साथ स्वयं को माफी देने की संभावना पर चर्चा की है. ट्रंप को पद से हटाए जाने की तेज होती मांग के बीच अमेरिकी मीडिया ने ऐसी खबर दी है. सीएनएन के अनुसार ऐसी कुछ बातचीत बातचीत हाल के हफ्तों में हुई और ट्रंप ने आत्म-क्षमा के कानूनी और राजनीतिक परिणामों को लेकर चर्चा की.
इधर, शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने बैन के बाद पहली बार ट्वीट करते हुए कहा- "साढे सात करोड़ अमेरिकी देशभक्तों ने मुझे वोट किया. भविष्य में अमेरिका फर्स्ट और मेक अमेरिका ग्रेट एगेन भविष्य मे लंबे समय के लिए एक दमदार आवाज होगी. उनका किसी भी प्रकार या रूप में अनादर या अनुचित व्यवहार नहीं किया जाएगा."
The 75,000,000 great American Patriots who voted for me, AMERICA FIRST, and MAKE AMERICA GREAT AGAIN, will have a GIANT VOICE long into the future. They will not be disrespected or treated unfairly in any way, shape or form!!!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 8, 2021
बुधवार को ट्रंप के हजारों समर्थक यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में घुस गए और संसद के संयुक्त सत्र को बाधित करने की कोशिश की. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उस समय संसद के संयुक्त सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी. ट्रंप समर्थकों की पुलिस के साथ झडप भी हुई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी.
इस घटना के बाद डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों ने समान रूप से ट्रंप के आचरण की आलोचना की. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बुधवार की घटना के बाद इस मुद्दे पर चर्चा हुयी है या नहीं. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस संबंध में कानूनी राय भी मांगी है कि क्या उन्हें खुद क्षमा करने का अधिकार है और उन्हें इस संबंध में संभावित राजनीतिक परिणाम के बारे में सलाह दी गयी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि ट्रंप ने ‘चुनाव दिवस’ के बाद से ही बातचीत में जिक्र किया है कि वह खुद को क्षमा करना चाहते हैं. समाचार पत्र के अनुसार ‘चुनाव दिवस’ के दिन से कई बातचीत में ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा है कि वह खुद को क्षमा देने पर विचार कर रहे हैं.
प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी नेता चक शूमर दोनों, ने कहा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट को अमेरिकी संविधान के 25 वें संशोधन का प्रयोग कर ट्रंप को सत्ता से हटा देना चाहिए. ट्रंप ने अपने कई राजनीतिक सहयोगियों और मित्रों को माफी दी है. उन्होंने 2018 में एक ट्विटर पोस्ट में कहा था, ‘‘मुझे स्वयं को क्षमा करने का पूर्ण अधिकार है."
उन्होंने जून 2018 में एक ट्वीट में कहा था, "जैसा कि कई कानूनी विशेषज्ञों द्वारा कहा गया है कि मुझे खुद को क्षमा करने का पूर्ण अधिकार है, लेकिन मैं ऐसा क्यों करूंगा जब मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है?"
ये भी पढ़ें: अमेरिका: ट्रंप के उपद्रवी समर्थकों के खिलाफ आरोप तय करने की तैयारी, राजद्रोह का भी लग सकता है आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)