Us President : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति माना जाता है. भारत की तरह अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल नहीं बल्कि चार साल का ही होता है. अमेरिका के राष्ट्रपति से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं-


अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति है ट्रंप


अमेरिका का राष्ट्रपति अधिकतम दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है. वहां का संविधान इससे अधिक बार राष्ट्रपति बनने का अधिकार नहीं देता है. भारत आ रहे यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45 वे राष्ट्रपति हैं. जॉर्ज वॉशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे.


कूटनीति का सर्वोच्च अधिकारी होता है


अमेरिका का राष्ट्रपति सरकार और राज्यों का भी सुप्रीम होता है. अमेरिकी सीनेट (संसद) जो कानून बनाती है उसे लागू करना राष्ट्रपति का कर्तव्य है. वह देश का सबसे बड़ा कूटनीतिक अधिकारी भी होता है. इसके अतिरिक्त उसके पास नए देशों को मान्यता देने का भी अधिकार है.


राष्ट्रपति के अधिकार को संसद पलट सकती है


अमेरिका का राष्ट्रपति अपनी तरफ से कोई भी बिल संसद में पेश नहीं कर सकता है. वह सिर्फ काननू के लिए दबाव बना सकता है. उसे वीटो का अधिकार है कि वह किसी भी बिल पर साइन न करे, लेकिन सदन का दो तिहाई बहुमत राष्ट्रपति के अधिकार को पलट भी सकता है.


क्या है पॉकेट वीटो


अमेरिका के राष्ट्रपति को एक विशेषाधिकार भी दिया गया है. जिसे पॉकेट वीटो कहते हैं. वहां का संविधान और सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति की शक्तिओं की साफ व्याख्या नहीं करता है. इसी वजह से राष्ट्रपति को पॉकेट वीटो का विकल्प दिया गया है. विशेष स्थिति में वह इसका प्रयोग भी कर सकता है. इस अधिकार का कई बार प्रयोग भी किया जा चुका है.


युद्ध की घोषणा का नहीं अधिकार


अमेरिका का राष्ट्रपति सभी सेनाओं का प्रमुख यानि अमेरिकी सेना का कमांडर इन चीफ होता है. इसके बाद भी उसे युद्ध की घोषणा करने का स्वतः अधिकार नहीं है. युद्ध की घोषणा करने से पहले उसे सीनेट की स्वीकृति लेनी ही पड़ेगी.


Air Force One: अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर उड़ने वाला ये कोई मामूली विमान नहीं, ये हैं इसकी खूबियां