‘हमने उनकी पोल खोल दी, इसलिए अब वो...’, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
US President Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की ओर से अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैरिफ के बदले 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है.

US President on India : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया के अन्य देशों के साथ हो रहे व्यापारिक घाटे को कम करने के लिए संबंधित देशों के आयातों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा रहे हैं. इन देशों में भारत भी शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है. वहीं, अब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को लेकर एक और बयान दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर दिया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (19 मार्च) को ब्रेइटबार्ट न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ये इशारा किया है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर जल्द ही अपने टैरिफ में कमी कर सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे विश्वास है कि भारत जल्द ही अमेरिका पर लगने वाले टैरिफ में कमी करने जा रहा है. लेकिन 2 अप्रैल को हम भारत से वही टैरिफ चार्ज करेगें”
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जो भी देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगाता है, हम 2 अप्रैल से उस देश से उतना ही टैरिफ वसूल करेंगे. हालांकि, ट्रंप का यह बयान उनके उस दावे के कुछ दिनों के बाद ही सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत टैरिफ में कमी करने पर सहमत हो गया है.
उन्होंने आगे कहा था, “भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूल करता है. बहुत ज्यादा. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते हैं. लेकिन अब वे इसमें कमी करने के लिए सहमत हो गया है, क्योंकि अब कोई उनकी पोल खोल रहा है.”
मोदी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने भारत को कहा था ‘टैरिफ किंग’
वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत को ‘टैरिफ किंग’ करार दिया था. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में सामान बेचने की चुनौतियों का भी जिक्र किया था.
इसके अलावा ट्रंप ने भारत के साथ करीब 100 बिलियन डॉलर के व्यापार घाटे की ओर भी इशारा किया और भारत के साथ लंबे समय से जारी व्यापारिक असंतुलन को ठीक करने के लिए बातचीत करने के घोषणा की.
यह भी पढ़ेंः इस मुस्लिम देश में हो सकता है तख्तापलट, खलीफा के खिलाफ हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
