American President Donald Trump : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने पनामा नहर (Panama Canal) को लेकर हाल ही में एक बहुत बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर से होकर गुजरने वाले अमेरिकी जहाजों से अनुचित रूप से शुल्क वसूला जा रहा है, जिसे देखते हुए अब लगता है कि इसका कंट्रोल अमेरिका को वापस लेना चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप के बयान जारी करने के बाद अब पनामा के राष्ट्रपति ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने कहा है कि पनामा से होकर गुजरने वाले जहाजों से लिया जाने वाले शुल्क एक्सपर्ट्स की ओर निर्धारित किए गए हैं. मुलिनो ने आगे कहा कि पनामा नहर का जर्रा-जर्रा पनामा देश का है और यह हमेशा हमारा ही रहेगा.
हमारी नौसेना के साथ किया गया अनुचित व्यवहारः डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमारी अमेरिकी नौसेना और कारोबारियों के साथ काफी अनुचित व्यवहार किया गया है. पनामा की ओर से ली जा रही फीस काफी हास्यास्पद है. इस तरह की चीजों को तुरंत ही बंद किया जाना चाहिए. अगर पनामा चैनल का सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से संचालन नही होता है तो हम मांग करेंगे कि पनामा नहर को पूरी तरह से हमें सौंप दिया जाना चाहिए.
ट्रंप ने कहा कि अगर नैतिक और कानूनी दोनों सिद्धांतों का पालन किया जाए तो हम जल्द से जल्द पनामा नहर को अमेरिका को लौटाने की मांग करेंगे.
दुनिया के लिए कितना महत्वपूर्ण है पनामा नहर?
पनामा नहर की दुनिया के जियोपॉलिटिक्स में काफी ज्यादा अहमियत है. 82 किलोमीटर लंबी यह नहर अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को जोड़ती है. दिलचस्प बात है दुनिया का 6 प्रतिशत व्यापार इसी पनामा नहर से होता है. विशेष रूप से अमेरिका का 14 प्रतिशत व्यापार पनामा नहर के जरिए ही होता है. इसलिए यह नहर संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अमेरिका के अलावा दक्षिण अमेरिकी देशों का बड़ी संख्या में आयात-निर्यात भी पनामा नहर के जरिए ही होता है. ऐसे में पनामा नहर पर अमेरिकी कब्जा होने से दुनियाभर की सप्लाई चेन में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः China-Canada Relations: भारत से पंगा लिया तो अमेरिका ने सिखाया सबक, अब चीन के इस फैसले से ट्रूडो के छूटेंगे पसीने!